दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बदलबों छत्तीसगढ़ के नारे के साथ छत्तीसगढ़ में भी ‘आप’ की सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि आप भी 2023 के चुनाव की तैयारी कर रही है. दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में भी यही कोशिश है कि यहां आप की सरकार बने. हमने रायपुर और बिलासपुर में विजय रैली भी निकाली. अब बदलबो छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ गांव और मोहल्लों में जाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए प्रदेश स्तर पर कार्यकर्ताओ को ट्रेनिंग दी जा रही है.गोपाल राय ने कहा कि 25 मई से 25 जून तक गांव और मोहल्ले में जन संवाद करेंगे. 3 जुलाई को कांकेर में संकल्प यात्रा निकाली जाएगी.
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info