बिलासपुर. विद्यानगर गायत्री मन्दिर मुख्य मार्ग पर देर रात असामाजिक तत्त्वो ने घर के सामने खड़ी वाहनों पर एवम एटीएम में तोड़फोड़ किया…साथ ही कई लोगो के घर कर मारने की कोशिश भी की। दहशत में रहे मोहल्ले के लोगो ने इस घटना की सूचना तारबाहर पुलिस को दी।हालाकि मोहल्ले वालो का कहना है की तोड़फोड़ करने और आतंक मचाने वाले कौन लोग थे और ऐसा करने के पीछे उनका क्या उद्देश्य था।यह नहीं पता…दरसल विद्यानगर से गायत्री मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क व्यस्ततम मार्ग है ऐसे स्थान पर देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा घर के सामने खड़े कई चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ तथा एटीएम में भी की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई से पता लगता है कि असामाजिक तत्वों को पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है असामाजिक तत्व कई लोगों के घर में घुसकर मारने की भी कोशिश की जिससे मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए कुछ लोगों ने इस घटना की सूचना तार बाहर पुलिस को रात में ही दी लेकिन पुलिस अभी तक तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और ना ही उनके बारे में पता लगा पाई है की वह लोग कौन थे और ऐसा करने के पीछे उनका क्या उद्देश रहा है।इधर पुलिस का कहना की जाँच जारी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज से पता किया जाएगा की कौन लोग थे जिन्होंने यह हरकत की है….और उनका मकसद क्या था…





Live Cricket Info
