तखतपुर। तखतपुर नगर में एक पागल कुत्ते के कारण लोगों के बीच दहशत फैल गया है. पिछले दो दिनों में पागल कुत्ते ने 17 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. वहीं नगर पालिका प्रशासन की टीम पागल कुत्ते को पकड़ने के लिए निकल प्रयासरत है.बता दें कि तखतपुर में वार्ड 12 में एक कुत्ता पागल हो गया है और आते जाते किसी को भी काट रहा है. इसमें स्कूल जाने के लिए निकले बच्चों के साथ साथ गांव से खरीदारी करने आए लोग और व्यापारी और दूसरे शहर या गांव जाने वाले लोग भी शामिल हैं.कुत्ते का आतंक वार्ड 12से बढ़कर पूरे नगर में फैल गया है. केवल आज के दिन में ही लगभग 14 लोगों को पागल कुत्ते ने काट लिया है. इनमें से कई लोगों का बहुत ज्यादा खून भी बह गया है.




HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
