पुलिस पर बदमाशों ने किया रॉड और डंडों से हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार, एसआई पर भी आरोप
रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाशो के हौंसले इतने बुलंद है कि खुलेआम सरेराह पुलिस की पिटाई करने जैसी घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां डायल 112 के सिपाही पर आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने राड-डंडो से हमला कर दिया। इस वारदात में पुलिस विभाग का एक एसआई भी शामिल है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
बताया जा रहा है कि सोमवार रात डायल 112 को सी-4 कंट्रोल से सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर की बुलेट पर सवार 3 अज्ञात बदमाश ट्रक को रोककर उसके चालक से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुए हैं। पतासाजी करने निकली पुलिस ने ढाबे पर खड़ी बुलेट सवारों से पूछताछ की तो एक युवक ने खुद को पुलिस एसआई बताते हुए सिपाही को थप्पड़ मारा जिसके बाद नशे में धुत सभी आरोपियों ने आरक्षक की बेदम पिटाई कर फरार हो गए। आरक्षक को काफी चोटे आई हैं।
सेजबहार थाना में शिकायत के बाद करीब 6 आरोपियों पुलिस ने गिरफ्तार कर लियालेकिन घटना में शामिल आरोपी पुलिस एसआई की तलाश में है। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक एसआई का नाम अर्जुन भीम तांडी है जो कुरूद थाने में पोस्टेड है।

Live Cricket Info
