आज से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ विधानसभा प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री बघेल खैरागढ़ के 3 अलग अलग गांवों में जनसभा को सम्बोधित करेंगे और लोगों को कांग्रेस को वोट देने के लिए अपील करेंगे.
सीएम के तय कार्यक्रम अनुसार सोमवार को दोपहर 1:00 बजे छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की ओर से अभिनंदन समारोह में वे शामिल होंगे। वहीं 2:00 बजे न्यू रायपुर के पुलिस मुख्यालय हेलीपैड से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:30 बजे राजनांदगांव जिला के छुईखदान स्थित बकरघट्टा गांव पहुंचकर सीएम यहां आम सभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद छुईखदान क्षेत्र के साल्हेवारा ग्राम में भी आम सभा को सीएम संबोधित करेंगे. वहीं शाम 5:00 बजे ग्राम पैलीमेटा में भी आम सभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि 12 अप्रैल को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. मतों की गिनती 16 अप्रैल को की जाएगी, लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस ने चुनाव में जीत हासिल करने कमर कस ली है.

Live Cricket Info
