मजदूरों के लंबित भुगतान को लेकर सदन गरमाया, विपक्ष ने किया वाकआउट…मंत्री के आश्वासन के बाद भी विपक्ष नहीं हुआ संतुष्ट
रायपुर 20 फरवरी । मजदूरों के लंबित भुगतान और उद्योगपति बचाने के मुद्दे पर सदन में आज सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंकझोंक हुई। इस दौरान विपक्ष ने सदन से वाकआऊट भी किया। प्रशनकाल में अकलतरा विधानसभा के साईं लीलागर पावर प्लांट के बंद होने का मुद्दा सौरव सिंह ने उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि संयत्र के मजदूरों का 57 लाख रुपये बकाया है और प्लांट का मालिक उन मजदूरों का भुगतान नहीं कर रहा है। इस मामले में मंत्री शिव डहरिया ने कार्रवाई की बात की, लेकिन विपक्ष बार-बार ये आरोप लगाता रहा कि उसी कंपनी का एक और प्लांट बंद हो चुके लीलागर पावर प्लांट से महज 4 किलोमीटर दूर संचालित हो रहाहै…लेकिन यहां मजदूरों का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
सौरव सिंह ने कहा कि जब उन्होंने इस मामले में प्रश्न लगाया, तब विभाग के लोगों ने प्लांट प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने इस मामले में लेटलतीफी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। मंत्री शिव डहरिया के बार-बार कार्रवाई करने के आश्वासन पर भी विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ, इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंक झोंक हुई और फिर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने वाकआउट कर दिया।

Live Cricket Info