27.05.22| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भोजन के लिए राजागांव में किसान मंगलराम मंडावी के घर पहुंचे।
यहां किसान मंगलराम एवं उनकी पत्नी सुमित्रा ने स्थानीय फूलों से निर्मित गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
यहां साल के पत्ते से बने पत्तल और दोने पर मुख्यमंत्री को स्थानीय व्यंजन भोजन में परोसा गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम पंचायत राजागांव में किसान मंगल राम मंडावी के घर पर मुनगा भाजी, कोयलारी भाजी, उड़द दाल, मड़िया पेज (मक्का डला हुआ), गेहूं के आटे से बनी रोटी ,सलाद(मूली+ गाजर) ,आम की पिसी चटनी, टमाटर की चटनी,का स्वाद लिया।
यहां आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर लोकसभा सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, संतराम नेताम, आदि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट व्यंजन के लिए मंगलराम एवं उनके परिजनों को उपहार भेंट कर धन्यवाद दिया।


Live Cricket Info