रायपुर। पूरी संभावना है छत्तीसगढ़ की नई सरकार के मुख्यमंत्री की शपथ 15 दिसंबर तक हो जाएगी। 16 दिसंबर से खलमास लग रहा है। ऐसी धारणा है खलमास में कोई भी शुभ काम या नया काम शुरु नहीं होता। कांग्रेस में सलाहकार की श्रेणी में आने वाले नेता अपने सीनियरों को खलमास वाली बात से अवगत करा चुके हैं। चुनावी नतीजे आने के ठीक आज दूसरे दिन पार्टी के भीतर अंदरुनी तौर पर खलमास वाली चर्चा बराबर चल रही है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होना चाहिए, यह रायशुमारी करने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम दिल्ली से रायपुर पहुंच रहे हैं। राजधानी रायपुर की एक सुपर होटल में खड़गे विधायकों के मन की थाह लेंगे। माना यही जा रहा है कि कल 13 या फिर 14 तारीख को कौन बनेगा मुख्यमंत्री स्पष्ट हो जाएगा।