May 11, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
दो वर्षीय दीप्ती दत्तक ग्रहण प्रक्रिया में, 30 दिनों के भीतर करें दावा आपत्तिप्रधानमंत्री ने CDS और सेना प्रमुखों संग की अहम बैठक, सीमावर्ती जिलों में हालात सामान्यअनियंत्रित होकर पलटी बस, कई यात्री घायल…नहीं रहा नंदनवन का ‘नरसिंह’, बीमार तेंदुए ने ली अंतिम सांसबंगलादेशी घुसपैठियों, अवैध रूप से निवास कर रहे अप्रवासियों तथा बिना वैध दस्तावेजों के रहने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों की पहचान हेतु चलेगा विशेष अभियानपीएम जनमन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान ने आदिम वर्ग के विकास को दी है नई ऊंचाई : सोमनणि बोराहितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वितबेमेतरा में पीएम आवास के नाम से 10-10 हजार रु. की रिश्वतमुख्यमंत्री साय ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से की संवादपत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने पत्रकार सुरक्षा समिति ने राज्यपाल के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़

नियद नेल्लानार योजना के तहत रेगड़गट्टा में हुआ शतप्रतिशत विद्युतीकरण

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बीजापुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। माओवादी भय और आतंक से जूझ रहे बीजापुर से मात्र 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम रेगड़गट्टा को नियद नेल्लानार योजना के तहत पूर्ण रूप से विद्युतीकरण किया गया। रेगड़गट्टा ऐसे सातवें गांव है जिसे विद्युतीकृत किया जा चुका हैै। दो दशक पूर्व माओवादी भय और आतंक के कारण रेगड़गट्टा जैसे कई गांव के विरान हो गए थे।

छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं केन्द्र शासन के सहयोग से सुदूर अंचल के गावों को सुरक्षा कैम्प स्थापित कर सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है जिससे ग्रामीणों में उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी एवं लोक कल्याणकारी योजनाएं ग्रामीणों को आकर्षित कर रही है। रेगड़गट्टा निवासी ग्रामीण कमलू कोरसा ने बताया बिजली आने से ग्रामीणों में खुशी का लहर है दो दशक के बाद गांव में बिजली पहुंचने से ग्रामीण खुश है। कमलू ने बताया अब रात के अंधेरे से मुक्ति मिल गई गांव में जंगली जानवर, सांप, बिच्छू के भय से निजात मिली।

वहीं बच्चों को पढ़ाई लिखाई करने में आसानी हो रही है। बिजली पहुंचने से ग्रामीण कमलू ने कहा कि अब खेतों में सिंचाई के लिए बोर कराएगा और दो फसल लेगा। छत्तीसगढ़ सरकार के 31 सौ रूपए धान खरीदी का लाभ ले रहे कमलू ने बताया कि सिंचाई सुविधा नही होने के कारण बारिश पर निर्भर रहने से फसल उत्पादन में कमी होती है। इस वर्ष 50 बोरी धान लैम्प्स के माध्यम से बेचा हूं। अब बिजली आने से सिंचाई के साधन बढ़ेंगे और पैदावार में भी वृद्धि होगी।

वहीं रेगड़गट्टा के मुन्ना ताती ने बताया कि रेगड़गट्टा में सभी घरों में बिजली लग चुकी है। बिजली विभाग द्वारा तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किए हैं। बिजली आने से रात के अंधेरे में जंगली जानवरों से निजात मिलेगी। बच्चों की पढ़ाई के लिए सुविधा हो रही है।

बिजली की तरह सड़क, पानी एवं अन्य विकास कार्यो की सौगात अब रेगड़गट्टा वालों को मिलेगा जिसके लिए ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। कलेक्टर  संबित मिश्रा ने बताया कि 18 फरवरी को रेगड़गट्टा गांव में पूर्ण विद्युतीकरण हो चुकी है। नियद नेल्लानार योजना के तहत सातवां गांव है जहां बिजली पहुंच चुकी है बाकी सभी गांवों में जल्द से जल्द बिजली पहुंचाने की दिशा में कार्य चल रहा है। नियद नेल्लानार योजना के तहत वर्तमान में 64 गांव चिन्हांकित है अधिकतर गांवो में बिजली नहीं है जिसे हम जल्द पूरा करेंगे।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close