मक्खी मारने की दवा खाने से 2 साल की मासूम की दर्दनाक मौत…

अंबिकापुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ ) । छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खेल-खेल में मक्खी मारने की दवा खाने से 2 वर्षीय मासूम सुहाना मिंज की मौत हो गई। यह दुखद हादसा तब हुआ जब मासूम ने घर के आंगन में बिखरी पड़ी कीटनाशक दवा को गटक लिया। इसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
बता दें कि मृतक सुहाना मिंज का परिवार रामानुजगंज से लगे भंडारिया बरगढ़ का रहने वाला है। घटना के बाद उसे बलरामपुर जिले से रेफर कर अंबिकापुर के मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहाँ डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उपचार के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।
इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और आसपास के लोग भी सदमे में हैं। यह हादसा छोटे बच्चों के आसपास खतरनाक वस्तुओं को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत को एक बार फिर रेखांकित करता है।