May 9, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रक्तदानरोज़गार छिनने से आहत दिव्यांग खिलाड़ी ने मांगी इच्छामृत्यु, कलेक्टर को लिखा पत्रडिप्टी सीएम साव ने कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षणदशकों बाद नक्सल मुक्त हो रहा बस्तरबालीवुड एक्टर हर्मन बावेजा को भाया छत्तीसगढ़, फिल्म सिटी से जुड़ने की जताई गहरी रुचिप्रभारी सचिव ने सखी सेंटर व बाल गृह का किया निरीक्षणविकासखंड दरभा के ग्राम पंचायत चिंगपाल और बास्तानार के मुतनपाल में समाधान शिविर का आयोजनप्रदेश में छठवां स्थान हासिल करने पर कलेक्टर ध्रुव ने प्रियंका मुचाकी को दी बधाईतेलंगाना में IED ब्लास्ट: ग्रेहाउंड्स के 5 जवान शहीद, 8 नक्सली ढेरबैगा समुदाय की बिटिया ने किया स्कूल में टॉप, मुख्यमंत्री से की मुलाकात
छत्तीसगढ़

बलोदाबाजार से 2 नाबालिग का अपहरण, तेलंगाना से दो आरोपी गिरफ्तार

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बलोदाबाजार । सुहेला पुलिस ने दो नाबालिग किशोरियों के अपहरण के मामले में तेलंगाना से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों नाबालिग किशोरियों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया वहीं आरोपित गोकुल उर्फ कबीर (24) धौराभाठा और श्रीनेश्वर मारकंडेय (23) रानीजरौद को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुहेला थाना में नाबालिग किशोरियों की गुमशुदगी के दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया था। मामले की जानकारी मिलने पर एसपी नीतू कमल ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
एसपी की निर्देश पर सुहेला पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मामले की पड़ताल शुरू की। मामले की पड़ताल के बाद दोनों ही मामले के आरोपितों के तेलंगाना में होने की पुख्ता जानकारी मिली। जिसके बाद सुहेला पुलिस एसपी के निर्देश पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने तेलंगाना पहुंची। यहां पुलिस ने एक मामले के आरोपित को निर्माणाधीन आवासीय बिल्डिंग स्काईला नरसिंघी रोड उप्पल गुड़ा हैदराबाद तेलंगाना से 29 अगस्त को गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया गया। वहीं दूसरे मामले के आरोपित को अय्यप्पा सोसायटी माधोपुर गोली सोडा के ऊपर निर्माणाधीन कांप्लेक्स थाना माधोपुर जिला रंगारेड्डी तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया गया।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close