February 7, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
महाकुंभ में 61 विदेशी श्रद्धालुओं ने अपनाया सनातन धर्मनिर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ईडीबी से मतदान आज सेई.व्ही.एम मशीनों की कमीशनिंग कार्य का दिया गया प्रशिक्षणआचार्य विद्यासागर ने एक नए विचार और नए युग का प्रवर्तन किया : अमित शाहमहिला वकील को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगों ने ऐंठे 41 लाखप्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक हुआ लापता, हत्या की आशंका…करोड़ों के सफाई घोटाले का आरोपी राजू जायसवाल करवा रहा लकड़ी चोरी! कक्का के ड्राइवर ने खोला राज, ट्राली पर लिखा था – “नगर पालिक निगम कोरबा” ताकि किसी को न हो शककांग्रेस के पूर्व सभापति सोनी उद्योग मंत्री के विकास कार्यों के हुए मुरीद, भरे मंच से तारीफों के पुल बांध रहे, देखे वीडियोकांग्रेस ने 24 बागी नेताओं को पार्टी से निकालाढीठ हो गए हैं हाथी: सायरन हो रहा बेअसर, केंदई रेंज में तोड़े घर
खेल

2 मिनट में 41 साल के फ्लॉयड मेवेदर ने जीते 62 करोड़ रुपए

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

साइतामा। अमेरिका के दिग्गज मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर ने संन्यास से वापसी करते हुए यहां एक प्रदर्शनी मुक्केबाजी मैच में जापानी किक बॉक्सर तेनशिन नासुकावा को करारी शिकस्त दी। 20 वर्षीय तेनशिन पेशेवर किकबॉक्सिंग और मिक्सड मार्शल आर्ट्स में अपराजेय रहे हैं। मेवेदर ने मात्र 139 सेकंड में यह मुकाबला जीता और उन्हें 9 मिलियन डॉलर (लगभग 62 करोड़ रुपए) मिले।

मेवेदर के खिलाफ वे पहले राउंड में ही तीन बार रिंग में गिर पड़े, जिससे उनके कॉर्नर से सफेद टॉवेल रिंग में फेंककर मैच छोड़ना पड़ा। यह मुकाबला महज दो मिनटों में ही खत्म हो गया। हालांकि इसमें कोई रैफरी नहीं थे, लेकिन यह मुकाबला केवल मुक्कों से ही लड़ा गया। मेवेदर ने अंतिम मुकाबला 16 महीने पहले कोनोर मॅक्ग्रेगोर से खेला था। मेवेदर ने बाद में अपनी ट्रॉफी तेनशिन को भेंट की।

मेवेदर ने जीत के बाद कहा, यह मुकाबला इंटरटेनमेंट के लिए था, हमने इसका पूरा आनंद उठाया। जापानी फैंस चाहते थे कि ऐसा मुकाबला हो, इसलिए मैं भी राजी हो गया। मैं अभी भी रिटायर हूं और मेरा रिकॉर्ड 50-0 है। तेनशिन महान चैंपियन हैं।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close