September 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा का काला शुक्रवार : तीन मासूमों की जल समाधि, पुलिस परिवार पर टूटा ग़म का पहाड़ – सत्ता का चेहरा गायब ! तालाब की लहरों ने बुझा दिए चिराग, माताओं की सिसकियों में डूबा पूरा पुलिस महकमा – इंसानियत पर खड़े हुए सवालरायगढ़ मेरा परिवार, मैं अपने परिवार से मिलने आया हूँ : मुख्यमंत्री सायविधानसभा अध्यक्ष मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन मशीन का करेंगे लोकार्पणड्रग्स पार्टी कराती थी नव्या मलिक और विधि अग्रवाल, 4 बड़े शहरों का नाम बतायामुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम से मनाया, युवा मसीह समाज ने पिलाया शरबतBIG BREAKING : कोरबा में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से पुलिस कॉलोनी के तीन बच्चों की मौतधमतरी जिले में सौर सुजला योजना-किसानों की खुशहाली का नया सूरजपर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंत्रालय में कामकाज संभालाबाढ़ प्रभावित मांदर में सहकारी बैंक की खास पहलऔद्योगिक कारखानों के निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी
छत्तीसगढ़

19 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला हुआ

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने देर शाम राज्य प्रशासनिक स्थानों में भारी फ़ेरबदल किया है। डेढ़ दर्जन से अधिक एडिशनल और डिप्टी कलेक्टर को इधार से उधर किया है। 19 राज्य प्रशासनिक अफसरों के तबादले का शाम होते आदेश आ गया। शासन ने देर शाम राज्य प्रशासनिक स्थानों में भारी फ़ेरबदल किया है। 19 स्थानांतिरित किये गए अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किए गए स्थान पर ज्वाइनिग करने को कहा गया है। स्थानांतरित किए कर्मचारियों की स्थान इस प्रकार है। फूल सिह ध्रुव अपर कबीरधाम को अपर कलेक्टर कोरिया बनाया गया है। दिलीप सिह अग्रवाल अपर कलेक्टर दंतेवाड़ा से अपर कलेक्टर धमतरी का पदभार लेंगे। रामआधारी कुरूवंशी अपर कलेक्टर मनेंद्रगढ़ को अपर कलेक्टर रायगढ़ की जिम्मेदारी दी गयी है। इसी तरह एसएन मोटवानी अपर कलेक्टर दुर्ग को उप सचिव मंत्रालय बनाकर भेजा गया है। तीरथ राज अग्रवाल ज्वाइंट कलेक्टर भाटापारा को राज्य निर्वाचन कार्यालय में जिम्मेदारी दी गयी है। प्रेम कुमार पटेल डिप्टी कलेक्टर धमतरी को दंतेवाड़ा और देवेंद्र पटेल डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर को दुर्ग भेजा गया है। सिम्मी नाहिद डिप्टी कलेक्टर कोरबा अब राजस्व प्रशिèक्षण शाला बिलासपुर में जिम्मेदारी निभाएंगी। अजय उरांव डिप्टी कलेक्टर चांपा से बलौदाबाजार और प्रणव सिह नान से डिप्टी कलेक्टर रायपुर बनाए गए हैं। आनंद तिवारी सीईओ जनपद पंचायत नवागढ़ से डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर होंगे। खेमलाल वर्मा डिप्टी कलेक्टर कोंडागांव से दुर्ग, मनोज कोसरिया डिप्टी कलेक्टर बलौदाबाजार बिलासपुर आएंगे। कैलाश वर्मा डिप्टी कलेक्टर दुर्ग से एडिशनल सीईओ आरडीए होंगे। मोनिका कैरो सीईओ जनपद पंचायत अंबागढ़ से संभागीय कार्यालय दुर्ग की जिम्मेदारी संभालेंगी। मिथिलेश दोंडे डिप्टी कलेक्टर सरगुजा से बेमेतरा में जिम्मेदारी लेंगे।

Related Articles

Check Also
Close