स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर मैदान में 150 कर्मी
रिसाली । स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर रिसाली निगम रोड मैप तैयार किया है। पहले चरण में आयुक्त मोनिका वर्मा ने 150 कर्मचारियों की टीम को जागरूकता लाने मैदान में उतारा है। वहीं दूसरे चरण में अलग-अलग विधाओं में परांगत ब्रांड एंबेसडर सीधे आम लोगों से जुड़ेगे। स्वच्छ और सुंदर हमर रिसाली की परिकल्पना को लेकर नगर पालिक निगम रिसाली की आयुक्त ने निगम के ब्रांड एंबेसडर से चर्चा की। आयुक्त ने सभी से आग्रह किया कि अपने शहर की विशेष पहचान बनाने सभी एक सूत्र में बंधकर कार्य करे।
अलग-अलग विधाओं को लेकर स्वच्छता की अलख जगाए। रिसाली निगम के इस मुहिम को मूर्तरूप देने सभी ब्रांड एंबेसडर ने निगम प्रशासन को आश्वस्त किया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, शिक्षाविद सजीव सुधाकर, भजन एवं गजल गायक प्रभंजय चतुर्वेदी, लोकवाद्य संग्रहक रिखी क्षत्रिय, फिटनेस एक्सपर्ट प्रदीप साहू, पर्यावरण विद डॉ. नरेन्द्र राठौर, योग गुरू अशोक महेश्वरी, डॉ. विपिन अरोरा, कला मर्मज्ञ डॉ. डी.पी. देशमुख, कलाकार डॉ.सोनाली चक्रवर्ती, पंथी नर्तक पद्मश्री डॉ. राधेश्याम बारले, लोक गायीका रजीन रजक, डॉ. राखी राय उपस्थित थी। ऐसे करे काम मृत्युजंय साहू और पायल सिन्हा ने कर्मचारियों को बताया कि वे किस तरह घरों से निकलने वाले कचरें को पृथक करने जागरूकता ला सकते है। कर्मचारी स्वच्छता मित्र के साथ चले। प्रत्येक नागरिक को बताए कि किस तरह गीला कचरा घर पर पीट तैयार कर खाद बना सकते है।
उन्होंने जगह नहीं होने पर गमला या अन्य पात्र लेकर उद्ेश्य पूरा करने की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने घनी आबादी स्लम क्षेत्र में संपर्क भियान करने कहा। बरसते पानी में दे रहे समझाईश रिसाली निगम के 150 कर्मचारियों का दल अलग-अलग वार्डो में संपर्क अभियान पर है। बरसते पानी में वे आम लोगों को जानकारी दे रहे है कि किस तरह घरों में गीला व सूखा कचरा अलग रखे। साथ ही बारिश से होने वाले जल जनित रोगों के बचाव के तरीके भी बता रहे है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024