July 9, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: चिल्ड्रन कोर्ट के फैसले को किया रद्द, नाबालिग को दी गई थी 10 साल की सजाकेराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट, सौंपा 32 सड़कों के निर्माण-सम्बंधी पत्रककोरबा में श्रमिक संगठनों की देशव्यापी हड़ताल शुरू: कोयला खदानों में काम प्रभावितस्व सहायता समूह से जुड़कर कांसाबेल की महिलाओं ने स्वरोजगार की राह अपनाईदस या अधिक श्रमिक रखने वाले दुकानों का श्रम विभाग में कराना होगा पंजीयनबाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उपयोग हेतु उपलब्ध मोटरबोट का कराए परीक्षण : कलेक्टर मिश्राईंट-गारे के सहारे लखपति दीदी बनने की राह पर बैगा महिलाएंस्वास्थ्य मंत्री जायसवाल के प्रयासों से मनेंद्रगढ़ को मिली सेंट्रल लाइब्रेरी की सौगात, 441 लाख की लागत से होगा निर्माणरियायती दरों पर समय पर मिला खाद-बीज, किसान राजकुमार को मिली राहतआत्मसमर्पित नक्सलियो और पीड़ित परिवार को प्रोत्साहन राशि स्वीकृति
छत्तीसगढ़राजनीती

15 को योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह व मनोज तिवारी की सभाएं

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ में धुआंधार प्रचार करेंगे।
डॉ. रमन सिंह सहित छत्तीसगढ़ में स्टार प्रचारकों का धुंआदार दौरा जारी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 15 नवम्बर को सुबह 11.30 बजे जोबी, विधानसभा खरसिया, 12.30 बजे नवापल्ली रायगढ़ विधानसभा, 1.30 बजे डोंगरीपाली सारंगढ़ विधानसभा, 3 बजे सांकरा बसना विधानसभा व 4 बजे आरंग विधानसभा में आमसभाओं को संबोधित करेंगे।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे विवेकानंद हवाई एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे। 10.50 बजे बैकुंठपुर विधानसभा पहुंचेंगे। बैकुंठपुर की सभा के बाद 12 बजे बगीचा, जशपुर विधानसभा, 1.05 बजे कुनकुरी विधानसभा, 2.30 बजे लवन कसडोल विधानसभा, 3.45 बजे खरोरा धरसींवा विधानसभा में सभाओं को संबोधित करेंगे। 4.50 में रायपुर पहुंचकर विमान से लखनऊ प्रस्थान करेंगे।
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनांथ सिंह सुबह रायपुर से सरायपाली जाएंगे। वे 10.55 बजे सरायपाली 12.20 बजे सारंगढ़ व 1.10 बजे कोटा में आमसभा को संबोधित कर 2.35 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर बिलासपुर पहुंचेंगे। 3.15 बजे बिलासपुर एयर स्ट्रीप से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी सुबह 10.15 स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। वे 10.20 बजे रायपुर से प्रस्थान कर नवागढ़ विधानसभा के टेमरी में सभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत 12.50 बजे पत्थलगांव विधानसभा के कांसाबेल पहुंचेंगे। तिवारी 2.40 बजे रायगढ़ एवं 3.15 बजे बेलतरा में सभा को संबोधित कर बिलासपुर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे।

Related Articles

Check Also
Close