रायपुर । छत्तीसगढ़ के 13 आईपीएस को डीआईजी पद पर पदोन्नत किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने पदोन्नति आदेश जारी किया। इसके साथ ही अधिकारियों के बैच को भी बदला गया है।
वर्ष 2000 बैच के पीके दास, 2001 के केसी अग्रवाल, केके अग्रवाल, 2002 बैच के एसएस सोरी, टीआर पैकरा, 2003 बैच के डीएल मनहर, आरएस नायक, जीएस दर्रो, एसबी द्विवेदी, 2004 बैच के एआर कोर्राम, आरपी साय, 2005 बैच के संजीव शुक्ला, एचआर मनहर को पदोन्न्त किया गया है।
केंद्र की मोदी सरकार ने केसी अग्रवाल और एसएस सोरी को सेवानिवृत कर दिया था, लेकिन दोनों अधिकारियों ने कोर्ट में चैलेंज किया, जिसमें वे जीत गए। बाद में उन्होंने पुलिस मुख्यालय में ज्वाइनिंग दी। अब केंद्रीय गृहमंत्रालय ने उनका पदोन्नति आदेश भी जारी किया है। वहीं, जिले में एसपी पद से पुलिस मुख्यालय ट्रांसफर किए गए संजीव शुक्ला और एचआर मनहर को भी पदोन्नत किया गया है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024