छत्तीसगढ़
100 साल का बुजुर्ग पहुंचा पैदल मतदान केंद्र
![](https://gramyatrachhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/02/matdan-100.jpg)
बलौदा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। महापौर और पार्षद चुनने के लिए मंगलवार पूरे प्रदेश में मतदान किया जा रहा है। इस के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वरिष्ठ मतदाता 100 साल के कार्तिक. राम सोनी ने वोट डाला।
वे सुबह स्वयं पैदल चलकर वार्ड क्रमांक 8 के मतदान केंद्र शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बुधवारी बाजार में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।