कर्बला के शहीदों की याद में बीतेंगे 10 दिन, तैयारियां शुरू
भिलाई । कर्बला में हक के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले शहीदों की याद में एक से दस मोहर्रम यानि 08 जुलाई सोमवार से 16 जुलाई मंगलवार तक शहर में कई आयोजन होंगे। इन 10 दिनों में तकरीर, लंगर, अलाव, अखाड़े और ताजियादारी के साथ स्वास्थ्य शिविर व सम्मान समारोह की भी तैयारी है। मुहर्रम के आयोजन से पहले रविवार की शाम से अलग-अलग अंजुमनों में तैयारियां शुरू हो गईं।
वहीं शिया समुदाय के इमामबाड़े में भी मुहर्रम की तैयारियां चल रही है। शहर के विभिन्न हिस्सों में अंजुमनों ने करबला के शहीदों की याद में अलम (झंडा) लगाया और 10 रोज के मुहर्रम की शुरुआत की। इसी तरह अखाड़ों में करतब के लिए अभ्यास शुरू हो गए हैं। वहीं ताजियेदार इस साल भी अपने-अपने ताजिये बनाने में जुट गए हैं।
इस बार भी शहर में उत्तर प्रदेश-बिहार से कारीगर आए हुए हैं, जो आकर्षक और कलात्मक ताजिए बना रहे हैं। अंजुमन शहीदीया सुपेला चौक इमामबाड़े में रविवार को फातिहा ख्वानी के बाद मुहर्रम की शुरूआत हुई। यहां अंजुमन से जुड़े नौजवानों ने अखाड़े की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं 10 दिन तक जगह-जगह लंगर भी होगा। सूफी संत बाबा भोला शफी शाह रहमतुल्लाह अलैहि की खानकाह ग्राम बीरेभाठ नंदिनी एयरोड्रम के पास मुहर्रम पर आयोजन होंगे। इनमें 7 मुहर्रम को अलम (झंडा) लगाया जाएगा और कर्बला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश की जाएगी। मुहर्रम के मौके पर अंजुमन हुसैनिया कमेटी खुर्सीपार भिलाई में हर साल की तरह इस बार भी कई आयोजन होंगे।
अंजुमन कमेटी के सदर हुसैन अली अशरफी ने बताया कि इस साल पैगंबर हजरत मुहम्मद के वंशज आले नबी औलादे अली फर्जंद ए गौसे आजम हुजूर हजरत सैयद आलमगीर अशरफ अशरफी उल जिलानी की सरपरस्ती में सारे आयोजन होंगे। इलाहाबादी पंचायती ताजिया इमामबाड़ा सड़क 20 जोन–1 खुर्सीपारा भिलाई में जिक्र-ए-शोहदाए कर्बला 1 से 9 मुहर्रम तक रखा गया है। 8 जुलाई से 16 जुलाई तक होने वाले इस आयोजन में हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती कलीमुल्लाह खान रिजवी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश तकरीर करेंगे।
इस इजलास की कयादत हाफिज महमूद रजा, मौलाना जाकिर रजा, हाफिज मोहम्मद इमरान, हाफिज व कारी खालिद नूरानी मक्का मस्जिद निजामी चौक, हाफिज अब्दुल कुद्दूस, मौलाना मोहम्मद इसरार, मोहम्मद आरिफ अशरफ, मौलाना शहजाद आलम, हाफिज महमूद गौहर करेंगे। निजामत कमालुद्दीन अशरफी करेंगे। उन्होंने बताया कि पांच मोहर्रम 12 जुलाई सोमवार की दोपहर बाद नमाज जोहर आलिमा की तकरीर होगी।
इसी दिन 12 जुलाई को अंजुमन हुसैनिया की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी खुर्सीपार में किया गया है। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इसके उपरांत 8 मुहर्रम 15 जुलाई को समाज में विशिष्ट योगदान देने वाली शख्सियतों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक मोहर्रम से 10 मोहर्रम तक रोजाना सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक कुरआन ख्वानी होगी। यहां एक से 9 मोहर्रम तक नमाजे ईशा के बाद रात 9:00 बजे तकरीर शुरू होगी और तकरीर के बाद लंगर का एहतमाम किया जाएगा।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024