January 15, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
ईडी ने फिर लखमा को किया तलब, दस्‍तावेज और सीए के साथ होंगे पेशगणतंत्र दिवस पर राजभवन में होगा स्वागत समारोह, तैयारी के लिए हुई बैठकशिक्षा,स्वास्थ्य, संस्कृति और समाज के विकास में हो रहा है काम : केदार कश्यपतेज रफ्तार कार के पलटने से दो युवतियों की मौतकुम्हारी टोल मुद्दा पर केन्द्रीय मंत्री गडकरी और सांसद बृजमोहन का माना आभारएकाग्रता के साथ कठिन परिश्रम से मिलती है मंजिल: रामविचार नेताम318 हितग्राहियो को प्रमाण पत्र प्रदान कर गृह प्रवेश कराया गया।मंत्री लखन लाल देवांगन बताये फ्लोरा मेक्स कंपनी को संरक्षण क्यों दे रहे : कांग्रेसछत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य, जहां भांजे को माना जाता है भगवान का स्वरूप : मुख्यमंत्रीसीएम साय के मुख्य आतिथ्य में तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ
छत्तीसगढ़

1 ईनामी नक्सली समेत 2 पकड़े गए

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में 1 लाख की ईनामी महिला नक्सली समेत 2 लोग गिरफ्तार किए गए।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा जिले की संयुक्त टीम सर्चिंग में निकली हुई थी। 20 नवंबर की रात ओरछा थाना से रवाना हुई डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग करते आगे बढ़ रही थी। 22 नवंबर को सुबह करीब सवा आठ बजे पुलिस टीम ग्राम भटबेडा एवं बट्टेकाल के बीच जंगल पहुंची ही थी कि नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस पार्टी ने भी तत्काल पोजीशन लेते हुए जवाबी फायरिंग शुरु की। पुलिस की फायरिंग भारी पड़ी और नक्सली जंगल की ओर भाग निकले। घटना स्थल के पास दो 1 पुरुष एवं 1 महिला संदिग्ध मिले। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया नक्सली हैं। महिला का नाम आयतो बैजामी उर्फ मनकी है। तालनार की रहने वाली है। उस पर 1 लाख का ईनाम रहा है। दूसरे का नाम लक्ष्मण सोरी है। बट्टेकाल का रहने वाला है। आयतो बैजामी ने तालनार केएएम एस के अध्यक्ष होने एवं लक्ष्मण सोरी ने बट्टेकाल मिलिशिया का सदस्य होने की बात स्वीकार की। आयतो के पास से 1 नग 12 बोर बंदूक, 1 नग पोच, 3 नग 12 बोर का जिंदा कारतूस तथा लक्ष्मण सोरी के पास से 1 नग भरमार बंदूक  बरामद की गई। जहां फायरिंग हुई उसके आसपास नक्सलियों का एक बेग, नक्सली साहित्य, मोबाइल चार्जर, दवाओं से भरा बॉक्स, फटाका एवं  सोलर प्लेट मय तार बरामद किए गए। इन दोनों नक्सलियों को आज अदालत में पेश किया गया। 

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close