February 7, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए सभी स्कूलों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगीकांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को नक्सलियों उतारा मौत के घाटहसदेव नदी में डूबने से तीन की मौतमहाकुंभ में 61 विदेशी श्रद्धालुओं ने अपनाया सनातन धर्मनिर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ईडीबी से मतदान आज सेई.व्ही.एम मशीनों की कमीशनिंग कार्य का दिया गया प्रशिक्षणआचार्य विद्यासागर ने एक नए विचार और नए युग का प्रवर्तन किया : अमित शाहमहिला वकील को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगों ने ऐंठे 41 लाखप्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक हुआ लापता, हत्या की आशंका…करोड़ों के सफाई घोटाले का आरोपी राजू जायसवाल करवा रहा लकड़ी चोरी! कक्का के ड्राइवर ने खोला राज, ट्राली पर लिखा था – “नगर पालिक निगम कोरबा” ताकि किसी को न हो शक
छत्तीसगढ़

होली में कांग्रेस ने जमकर वसूला चुनावी चंदा- भाजपा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शराब बंदी के नारे से छत्तीसगढ़ की सत्ता में काबिज हुई और अब उसी शराब से चुनावी चंदा इकट्ठा करने में लगी है। उन्होंने कहा कि हम लगातार तय कीमत से अधिक कीमत पर शराब बेचने का आरोप लगाते आए हैं और होली पर प्रिंट रेट से 150 रुपए से अधिक में शराब बेची गई। यह खबर अखबार में भी छपी है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हर माह प्रिंट रेट से 20 से 50 रुपए अधिक पर शराब बेच 180 से 200 करोड़ कमाने वाली कांग्रेस ने केवल होली में ही प्रिंट रेट से 150 रु. अधिक पर शराब बेची कई करोड़ कमा लिया, जो लोकसभा चुनावी चंदा कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने वादे से मुकर कर गई जिससे जनता खासकर माताएं-बहनें नाराज हैं। कांग्रेस सरकार अब शराब को और अधिक लोगों को बेच रही है, कोचियों के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचा रही है यह धोखा कांग्रेसी ताबूद में आखरी कील साबित होगा।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close