हैक हुई BJP की वेबसाइट, खोलने पर ये लिखा आ रहा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वेबसाइट मंगलवार को हैक कर ली गई। किसी भी हैकर समूह ने अब तक इसे हैक करने की जिम्मेदारी नहीं ली है। पार्टी की तरफ से भी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वेबसाइट खोलने पर www.bjp.org पर error 522 दिख रहा था। हालांकि थोड़ी देर बाद इस पर लिखा आया कि हम जल्द ही वापस आएंगे! असुविधा के लिए खेद है, लेकिन हम इस समय कुछ रखरखाव कर रहे हैं। हम जल्द ही ऑनलाइन आ जाएंगे! – वेब एडमिन
कुछ रिपोर्टों के अनुसार, वेबसाइट पर पीएम नरेंद्र मोदी की अपमानजनक भाषा और तस्वीरें दिखाई गईं। हाल ही में, भारत सरकार की कईं वेबसाइटों को पाकिस्तान स्थित हैकर्स द्वारा हैक किया गया था।
20 फरवरी को, भाजपा की छत्तीसगढ़ वेबसाइट कथित तौर पर हैक कर ली गई थी। वेबसाइट का होमपेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें कई तरह के संदेश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के मीम भी शामिल हैं।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024