September 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
प्रोजेक्ट पाई पाई : एसबीआई चीफ मैनेजर ने दिए वित्तीय योजनाओं की जानकारीकारखानों में श्रमिकों के नियमित स्वास्थ्य जाँच में नहीं चलेगी मनमानी, श्रम मंत्री ने दिए कड़े निर्देशप्रोजेक्ट सुरक्षा के तहत छात्रों एवं कर्मचारियों को मिला जीवनरक्षक प्रशिक्षण12 घंटे से शबरी नदी में फंसे व्यक्ति को भारतीय वायुसेना व जिला प्रशासन ने सुरक्षित निकालास्टिंग वीडियो के बाद परिवहन कार्यालय में हड़कंप, डीटीओ बोले – आधारहीन वीडियो से भयादोहन की आशंका, भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए कलेक्टर से संपर्क का रास्ता खुलाबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जान
छत्तीसगढ़

हाई कोर्ट ने कहा – पत्नी को अनुकम्पा के लिए उत्तराधिकार प्रमाण अनिवार्य नहीं

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने माना है कि मृत शासकीय सेवक की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए उत्तराधिकार प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही बिजली कंपनी को 90 दिन के अंदर याचिकाकर्ता को अनुकंपा नियुक्ति देने का आदेश दिया है।
याचिकाकर्ता अन्नपूर्णा रात्रे के पति सत्यम रात्रे छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के पेंड्रा कार्यालय में पदस्थ थे। 11 अगस्त 2016 को सत्यम की मौत हो गई। पति के मौत के चार माह बाद पांच दिसंबर 2016 को पुत्र का जन्म हुआ। इसके बाद याचिकाकर्ता ने शासन के निर्धारित प्रपत्र भर कर पति के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने पेंड्रा कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया।
विभाग ने उसके आवेदन को लंबित रखा था। तीन मार्च 2018 को विभाग ने उत्तराधिकार प्रमाण पत्र नहीं देने पर आवेदन को निरस्त कर दिया। इसके खिलाफ अन्नपूर्णा ने अधिवक्ता बृजेश सिंह के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। इसमें कहा गया कि अनुकंपा नियुक्ति के मामले में शासन के विभिन्न सर्कुलर का पालन नहीं कर अनावश्यक रूप से आवेदन को तीन वर्ष तक लंबित रखने के बाद निरस्त किया गया।
किसी शासकीय सेवक का निधन होने पर उसकी पत्नी को उत्तराधिकार प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। मामले की सुनवाई में कोर्ट ने पाया कि बिजली कंपनी ने पूर्व में याचिकाकर्ता के खाते में मृत कर्मचारी के देयकों का 65 हजार रुपये जमा कराया है।
इससे साबित होता है कि याचिकाकर्ता मृत कर्मचारी की पत्नी है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि हिन्दु उत्तराधिकार अधिनियम 1925 की धारा 372 में यह कहीं भी उल्लेख नहीं है कि वैध विवाहित पत्नी व उसके बच्चों को दिवंगत शासकीय कर्मी के किसी भी हित या अधिकार को प्राप्त करने के लिए संबंधित न्यायालय से उत्तराधिकार प्रमाण पत्र पेश करने की आवश्यकता है।
कोर्ट ने बिजली कंपनी को याचिकाकर्ता के पेन कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड या बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में मृत कर्मचारी का नाम क्रमशः उल्लेखित है तो 90 दिन के अंदर अनुकंपा नियुक्ति देने का आदेश दिया है।

Related Articles

Check Also
Close