August 31, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
महानदी जल विवाद सुलझाने को छत्तीसगढ़ और ओडिशा ने शुरू की पहलएग्रीस्टेक पोर्टल में 1 लाख 17 हजार 512 किसानों ने कराया कृषक पंजीयनकोरबा के श्वेता हॉस्पिटल में चमत्कारी देखभाल : प्रीमैच्योर बच्चे की सफल उपचार यात्रा ने रचा विश्वास का नया अध्यायजीवन दायिनी साथी फाउंडेशन” छत्तीसगढ़ ने सामाजिक सरोकार और बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल कीमुख्यमंत्री साय ने नगर पालिका जशपुर को दिया बड़ा विकास उपहारबीजापुर बाढ़ में बही लड़कियों की लाश मिली, झाड़ियों से बरामदग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने शुरू होगा ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रमकोरबा में 52 हाथियों का झुंड खेतों में घुसा,50 किसानों की फसल को नुकसानकोरबा डायल-112 चालकों की मांग, नियमित वेतन और सुविधाएंमुख्यमंत्री साय का स्वागत करने जवाहर नगर मंडल के पदाधिकारी बस से रवाना
छत्तीसगढ़नेशनल

हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, बस-क्रूजर के बीच जोरदार टक्कर, 8 लोगों की दर्दनाक मौत

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

जींद: हरियाणा के जींद जिले में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहाँ एक सवारी बस और क्रूजर के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। (Haryana bus-cruiser collission ) टक्कर इतनी भयानक थी कि 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 12 लोग गंभीर तौर पर जख्मी बतायें जा रहे है। सभी को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

घटना के बाद लोगों ने सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हादसा जींद में भिवानी रोड पर बीबीपुर गांस के पास हुआ है। यहां एक रोडबेज बस यात्रियों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान बस और क्रूजर की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रोहतास तथा अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए नागरिक (Haryana bus-cruiser collission ) अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को आपातकालीन वार्ड में लगा दिया गया, ताकि घायलों को इलाज हो सके।

123
123

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close