हरियाणा: तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को कुचला, पांच की मौत
हरियाणा के हिसार में आज एक तेज रफ्तार कार ने पुल पर सोते हुए मजदूरों को कुचल दिया। इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई और नौ गंभीर रूप से घायल हो गए। कार मजदूरों को कुचलने के बाद पुल से नीचे गिर गई। इस दौरान पुल पर आ रही एक और कार सड़क पर फैले तेल के ड्रमों से टकरा गई। बताया जा रहा है कि पुल पर काम चल रहा था और मजदूर काम को खत्म करने के बाद थककर फुटपाथ पर ही सो गए। तेज रफ्तार कर आई और मजदूरों को कुचल दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।