July 9, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
अवैध खनिज परिवहन पर 2 हाईवा वाहन ज़प्तकलेक्टर व्यास ने कांवर यात्रा की तैयारी का किया अवलोकनशासकीय प्राथमिक शाला सेक्टर 5 बालको नगर में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजनकोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भोजन ठेका खत्म होने के बावजूद अवैध रूप से एक्सटेंशन। GST महीनों से जमा नहीं, घटिया भोजन परोसा जा रहा, बिलिंग में हेराफेरी — पढ़िए घोटाले की पूरी रिपोर्ट…बंदर की करेंट के चपेट में आने से हुई मौत, वन विभाग एवं नोवा नेचर की टीम ने किया विधि विधान से अंतिम संस्कार।CM साय ने मैनपाट में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का किया अनावरणतेलीबांधा के जिम में लगी आगक्रिप्टोकरेंसी में मोटे मुनाफे का झांसा देकर 63 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तारछत्तीसगढ़ में शराब बिक्री से 2300 करोड़ का राजस्व, लेकिन नई दुकानों का बढ़ा विरोधछुरा की ‘गोल्डन गर्ल’ ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस..
छत्तीसगढ़

सेल्फी लेकर बोला, पति को दिखा दूंगा, महिला मित्र से ऐंठ लिए 25 हजार

रात में दोबारा वह पति व बच्ची का जीवन बर्बाद करने की धमकी देकर दरवाजा तोड़कर भीतर घुस आया।

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। शादीशुदा महिला को सोशल मीडिया में अनजान आदमी से दोस्ती भारी पड़ गई। आरोपित ने महिला को गार्डन में बुलाकर उसके कंधे पर हाथ रखकर सेल्फी ली और फिर ब्लैकमेल करने लगा। कई किस्तों में उसने महिला से 25 हजार रुपए वसूल लिए। सिर्फ इतना ही नहीं, उसके गले से सोने की चेन भी उतार ली। हालांकि महिला ने काफी मिन्नत की तो चेन लौटा दी। वह और रकम वसूलने के लिए पीडि़ता के घर तक जा पहुंचा। इस पर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक आमानाका क्षेत्र की महिला की छह माह पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए रघुनंदन चंद्रा से दोस्ती हुई थी। वह फोन पर बातचीत करने के साथ चैटिंग करता था। फिर गार्डन में मिलने-जुलने लगा। इस बीच उसने महिला के साथ गार्डन में सेल्फी ली, फिर उसे दिखाकर पति को बताने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
फोटो न दिखाने के एवज में उसने 25 हजार रुपए महिला से वसूल किए। करीब एक महीने पहले उसने टाटीबंध गार्डन में बुलाकर सोने की चेन उतारकर रख ली थी। काफी मिन्नत करने पर चेन लौटा दी, लेकिन इसके बदले एटीएम कार्ड ले लिया। महिला ने एटीएम का पासवर्ड बदल दिया, जिससे वह पैसा नहीं निकाल पाया। रघुनंदन ने घर के सामने आकर फोन करके महिला से पैसे की मांग की। घर में अकेली होने से महिला डरकर बाहर नहीं निकली। तब रात में दोबारा वह पति व बच्ची का जीवन बर्बाद करने की धमकी देकर दरवाजा तोड़कर भीतर घुस आया। वह महिला की पिटाई कर आलमारी से पैसे व जेवर निकालने के लिए चाबी तलाशने लगा।
इस बीच महिला ने पति व बहन को फोन कर घटना की जानकारी दी। शोर मचाने पर आरोपित भाग निकला। पुलिस ने मामले में आरोपित पर अपराध कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पीडि़ता के पति एक प्रेस के दफ्तर में कैंटीन का संचालन करते हैं।

Related Articles

Check Also
Close