August 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
30 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तारशिकारियों के जाल में फंसकर नर हाथी की मौत…शिक्षक की धारदार हथियार से हत्याकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM साय‘राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी की छात्रा को पीटा, मुंह पर टेप चिपकाया, प्रिंसिपल गिरफ्तारकिश्त नहीं दी तो पत्नी को बना लिया बंधक! झांसी में लोन वसूली का शर्मनाक मामला…मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कारली पहुंचकर सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांधकर शुभकामनाएं दींकैबिनेट मंत्री के मुख्य आतिथ्य में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का हुआ आयोजनस्पेशल ओलंपिक के तहत राष्ट्रीय बोच्ची चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजनश्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा का सुनहरा अवसर
छत्तीसगढ़

सुपारी किलिंग बयान और ट्विटर पर जंग,जनता कांग्रेस नेता ने कहा,SITकरे बयान को जांच में शामिल

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

जनता कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता और अजीत जोगी के राजनैतिक सचिव अशोक शर्मा ने जेटली और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताना चाहिए किसने झीरम काण्ड में सुपारी किलिंग की है। ट्विटर पर झीरम घाटी नरसंहार पर छिड़ी जुबानी जंग पर कटाक्ष करते हुए कहा अशोक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो कहा उस पर क्या कायम रहेंगे। क्या उन्हें इसकी जानकारी है कि किसने नरसंहार की सुपारी नक्सलियों को दी। आखिर सुपारी किलिंग की बात इतने विश्वास से कैसे कहा जा सकता है। लगता है कि घटना की जानकारी पहले से ही थी।
जनता कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश के मुखिया सुपारी किलिंग करने वाले किलर का नाम उजागर करें। ताकि पाँच सालों से चले आ रहे राज नेताओं के एक दूसरे पर आरोप.प्रत्यारोप का पटाक्षेप हो सके। शहीद हुए परिवारों को न्याय मिल सके। केवल राजनैतिक लाभ उठा सत्ता हथियाने तक सीमित ना रहे। क्योंकि इससे शहीदों का अपमान होगा।
शर्मा ने कहा कि सरकार एसआईटी सुपारी किलिंग पर दिये गए बयान को आधार बना जांच करे। जो भी बिन्दु जांच के लिये निर्धारित किये हैं उसमें इसे भी शामिल किया जाए। चूंकि बयान प्रदेश के मुखिया ने दिया इसलिए विश्वास करने योग्य है। 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने कांग्रेस के बड़े नेताओं समेत 31 व्यक्तियों को झीरम घाटी में घेर कर गोलियों से छलनी कर मार डाला था।

Related Articles

Check Also
Close