साजिद खान के ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों पर बहन फराह खान ने तोड़ी चुप्पी
फिल्ममेकर साजिद खान पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साजिद खान की बहन फराह खान भी इस मामले को सुनकर चौंक गई थीं।
फराह ने इस मामले पर सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘परिवार के लिए यह दुखद है। हमें कुछ बेहद जटिल मुद्दों से निपटना होगा। अगर मेरे भाई ने ऐसा कुछ किया है, तो उसे प्रायश्चित करना होगा। मैं किसी भी तरह ऐसे व्यवहार का समर्थन नहीं करती और उस हर महिला के साथ खड़ी हूं जिसे पीड़ा पहुंची है।’
अब हाल ही में एक इवेंट पर पहुंचीं फराह ने फिर इस मामले पर कहा, ‘मैं मीडिया के ट्रायल से भी काफी डरती हूं। मैं उस चीज से भी काफी डरती हूं जो किसी को भी आसानी से जज करता है और बिना कुछ सोचे समझे पल भर में दोषी करार दे सजा सुना देता है। इसके बाद ट्वीटर पर हर घंटे ट्रायल होता है।’
साजिद के रिश्ते के भाई फरहान अख्तर मीटू अभियान को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं। उन्होंने इन आरोपों को स्तब्ध करने वाला बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा था,- ‘मैं बता नहीं सकता कि कितना स्तब्ध, निराश और दुखी हूं। मैं साजिद से जुड़ी खबरों को अच्छी तरह पढ़ूंगा। मुझे नहीं पता कैसे, लेकिन उन्हें खुद पर लगे आरोपों का प्रायश्चित करना होगा।’
बता दें कि खुद पर लगे इन आरोपों के बाद साजिद ने हाउसफुल 4 से अपना किनारा कर लिया है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024