सागौन लट्ठे इंद्रावती नदी में बहाकर तेलंगाना भेजने की कोशिश नाकाम
रायपुर/बीजापुर। बस्तर से होकर गुजरने वाली इंद्रावती नदी से अवैध रूप से तेलंगाना भेजे जा रहे 53 नग सागौन के लट्ठे को आज वन विभाग ने जब्त करने की कार्रवाई की। इन लट्ठों की कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है। रेंजर कोटेश्वर राव चापड़ी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। इस मामले में किसी को पकड़ा नहीं जा सका है। उन्होंने बताया कि यह भोपालपट्टनम वन क्षेत्र तरफ का मामला है। उल्लेखनीय है कि इंद्रावती नदी के रास्ते सागौन लकड़ियों की तस्करी इन दिनों जोरों पर है। 2 दिसंबर की रात तिमेड़ घाट से 83 लट्ठे अवैध रूप से पार किए जा रहे थे। जब वन विभाग का अमला वहां अचानक पहुंचा तो लकड़ी तस्करों ने उन पर पथराव कर दिया था। 3 वन कर्मी घायल हो गए थे। पथराव करने वाले भाग निकलने में सफल रहे थे। पिछले एक माह में करीब 32 लाख की सागौन लकड़ियां जब्त की जा चुकी हैं। तस्कर लट्ठों का राफ्टर बनाकर इंद्रावती नदी में छोड़ देते हैं, जो तेज बहाव में तेलंगाना की तरफ चली जाती हैं।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024