August 31, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा के 8 स्काउट्स, गाइड्स, रेंजर्स को मिला राष्ट्रपति पुरस्कारसांसद बृजमोहन के प्रयासों से हथबंद स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव बहालफर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट से नौकरी करने वाला नेत्र सहायक बर्खास्तपरिजनों से संपर्क में है बदमाश तोमर बंधु, कॉल ट्रेस से भी नहीं आ रहे पकड़ मेंकरंट लगने से लाइनमैन की मौत बिजली लाइन ठीक करते समय हादसामंदिर के पुजारी की खून से लथपथ मिली लाश, पुलिस को रंजिश का शकनक्सलियों के खुफिया डंप से बरामद हुई भारी मात्रा में सामग्री,हत्या के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, पीड़ित परिवार ने लगाई गुहारमहानदी जल विवाद सुलझाने को छत्तीसगढ़ और ओडिशा ने शुरू की पहलएग्रीस्टेक पोर्टल में 1 लाख 17 हजार 512 किसानों ने कराया कृषक पंजीयन
छत्तीसगढ़

विधायक कंवर ने 2.34 करोड़ मुआवजा लेकर भी नहीं हटाया राइस मिल, इधर ग्रामीणों ने फॉर्म ही नहीं भरा तो कैसे मिले मुआवजा

एनएच के अधिकारियों ने कहा- नेता प्रतिपक्ष और विधायक के बल पर ठेकेदार व कर्मियों से मारपीट पर अमादा हैं बरपाली व पताड़ी क्षेत्र के लोग, पिछले एक साल से आकर रखी हुई है ग्रामीणों के मुआवजे की राशि

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा। कोरबा-चाम्पा मार्ग पर ग्राम पताढ़ी में एनएच के लिए ली गई जमीन के बदले बिना मुजावजा दिए ग्रामीणों के घरों में रात को बुलडोजर चलवाने के आरोपों के बीच चौंकाने वाली जानकारी भी सामने आ रही है। इस मामले में भाजपा के विधायक, नेता प्रतिपक्ष और नेशनल हाईवे अथॉरिटी आमने-सामने आ गए हैं। विधायक के एकाएक प्रदर्शन और निर्मित हालातों के बीच एनएच विभाग का कहना है कि बरपाली क्षेत्र के ग्रामीणों को बरगलाया जाकर माहैल खराब किया जा रहा है। इसके पीछे रामपुर विधायक ननकीराम कंवर व नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की भूमिका कितनी है ये तो वे ही बता सकते हैं परन्तु वे भी कहीं न कहीं स्वार्थी तत्वों के कारण गुमराह हो रहे हैं।

विभाग का कहना है कि रामपुर विधायक ननकीराम कंवर पिता पतराम कंवर खुद मुआवजे के तौर पर 2 करोड़ 34 लाख 67 हजार 324 रुपये की राशि ले चुके हैं, पर अब तक उन्होंने अपना राइस मिल नहीं हटाया है। उधर जब ग्रामीणों ने विधिवत फॉर्म ही नहीं भरा है, तो उनको मुआवजे की रकम भला कैसे जारी होगी, जबकि मुआवजे की रकम पिछले एक साल से आकर रखी हुई है।
दूसरी और नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल और ननकीराम कंवर के बल पर ठेकेदार व उसके कर्मचारियों को ग्राम पताढ़ी और बरपाली क्षेत्र के ग्रामीण मार भगाने पर अमादा हैं जिससे कर्मचारी डरे-सहमे हैं। इस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में खुद भाजपा के विधायक और नेता प्रतिपक्ष ही पलीता लगाने की कोशिश में जुटे हैं।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही पताढ़ी के ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए राजस्व विभाग व एनएच के अधिकारियों समेत निर्माण का कार्य कर रही फर्म गावर कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार के खिलाफ उरगा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। ग्रामीणों का आरोप है कि घरों में सो रहे लोगों को बिना सूचित किए ही रात को पहुंचे प्रशासनिक अमले ने मकान दुकान पर बुलडोजर चलवा दिया। समय रहते वे मकान से बाहर भागे तब जाकर उनकी जान बची। पर एनएच विभाग के अनुसार एनएच के लिए अपनी जमीन देने वाले ग्रामीणों के मुआवजे की राशि पिछले एक साल से आकर रखी हुई है, पर उसके भुगतान की भी प्रक्रिया निर्धारित है। शासन-प्रशासन से निर्धारित पैमानों का पालन तो करना ही होगा, जिसके लिए ग्रामीण तैयार ही नहीं है। ऐसे में मुआवजा कैसे जारी हो सकेगा? दूसरी ओर केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना को जल्द से जल्द पूरा करने में सहयोग की बजाय भाजपा के ही नेता इस तरह रोड़ा खड़ा करने में लगे हैं। यहां तक कि विधायक कंवर व हितानंद अग्रवाल ने ग्रामीणों से यह कहकर रखा है कि जब कभी ठेकेदार या उसके कर्मचारी दिखाई दें, तो उन्हें मारकर गांव से खदेड़ दिया जाए।
बॉक्स
जब खराब थी सड़क तब धरना देते, अब एनएच बन रही तो प्रदर्शन क्यों?
एनएन विभाग के अधिकारियों का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना की राह में मुश्किल परिस्थितियां निर्मित कर भाजपा के लोग ही कार्य मे व्यवधान उतपन्न कर रहे हैं। पहले वे क्षेत्र की सड़क खराब होने की बात कहते हुए धरना और विरोध जताते रहे और अब जबकि एनएच की सड़क बनाने का काम किया जा रहा है तो भी बिना कोई ठोस वजह इस तरह का अनर्गल प्रदर्शन किया जा रहा है। इनमें से एक परिवार के घर के सामने एक प्राइवेट एटीएम लगा है। जिसमें उनका आपस में ही पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसकी वजह से इस परिवार को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है।
विधिवत दिया जा रहा मुआवजा,निर्माण में सहयोग करें
एनएचएआई प्रोजेक्ट के डायरेक्टर का कहना है कि मुआवजा की राशि उपलब्ध है। विधिवत फॉर्म भरकर कई लोगों ने मुआवजे ले लिए हैं और जिनका पारिवारिक विवाद है, उनके घर के लोगों ने ही नहीं लिया है जबकि ऐसे लोगों को कई बार नोटिस दी जा चुकी है और नोटिस तामिल भी की जा चुकी है। दूसरी तरफ कई ऐसे भी लोग हैं जो मुआवजा लेने के बाद भी निर्माण नहीं हटा रहे हैं। डायरेक्टर ने आग्रह किया है कि जनप्रतिनिधि और जनता निर्माण में सहयोग करें ताकि सड़क का लाभ जल्द मिलना प्रारम्भ हो सके।

123
123

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close