February 5, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
CM विष्णुदेव साय चुनावी आमसभा को कर रहे संबोधित, देखें वीडियों…क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के लिए 6 हजार नई कुर्सियां, आज पहुंचेंगे 6 टीमों के लीजेंड खिलाड़ीरायगढ़ में सीएम साय का रोड शोराष्ट्रीय रक्षा अध्ययन दल ने किया रक्षात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों का अवलोकनस्टार एयरलाइंस ने शुरू की रायपुर से झारसगुड़ा-हैदराबाद के लिए फ्लाइटलखमा की जमानत याचिका ख़ारिज, 18 तक रहेंगे जेल में…नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र…ईव्हीएम मशीन का डेमोंस्ट्रेशनविश्व कैंसर दिवस के अवसर पर दपूमरे सेंट्रल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजनकलेक्टर ने किया इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) प्रदर्शन का निरीक्षण
छत्तीसगढ़राजनीती

वामपंथी पार्टियों का 6 दिसंबर को संविधान और धर्मनिरपेक्षता बचाओ दिवस 

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। वामपंथी पार्टियों के देशव्यापी संयुक्त आह्वान पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तथा भाकपा (माले)-लिबरेशन का 6 दिसंबर को राजधानी रायपुर में ‘संविधान और धर्मनिरपेक्षता बचाओ’ दिवस मनाएगी। शाम 5:00 बजे घड़ी चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश में अन्य जगहों पर भी इसी तरह की कार्यक्रम होंगे।
एक संयुक्त बयान में संजय पराते (माकपा), आर डी सी पी राव (भाकपा) व बृजेंद्र तिवारी (भाकपा-माले-लिबरेशन) ने कहा कि 1992 में सांप्रदायिक तत्वों द्वारा बाबरी मस्जिद के विध्वंस के रूप में इस देश के संविधान और धर्मनिरपेक्षता की मूल्यों पर सबसे बड़ा हमला किया गया था। आज ये ताकतें हिंदुत्व की राजनीति को और धारदार बनाकर वह सत्ता में काबिज रहने के सपने देख रही हैं। राम मंदिर विवाद सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, इसके बावजूद इसे आस्था का मामला बताकर उन्माद फैलाने की कोशिश की जा रही है। सांप्रदायिक राजनीति ने अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों के अधिकारों पर करारा हमला किया है। गाय को केंद्र में रखकर सांप्रदायिक भीड़ को कानून हाथ में लेने की इजाजत दी जा रही है। पशुपालन करने वाले किसान परिवार इसके बर्बर शिकार हुए हैं। बुलंदशहर में हुई घटना बताती है कि इस आग की चपेट में वे पुलिस अधिकारी भी आ रहे हैं जो जाति-धर्म से ऊपर उठकर अपने कर्तव्यों का पालन करने और कानून-व्यवस्था की हिफाजत का काम कर रहे हैं।
वामपंथी नेताओं ने कहा है कि 6 दिसंबर बाबा साहेब अंबेडकर का निर्माण दिवस भी है। इस दिन को बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए चुना जाना एक सुनियोजित षड्यंत्र था। यह संविधान निर्माण में बाबा साहेब की योगदान तथा संविधान में निहित धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र व बहुलतावादी भारत के निर्माण के प्रति सांप्रदायिक ताकतों की हिकारत का ही प्रदर्शन था। वाम नेताओं ने कहा है कि हिंदुत्व की राजनीति के जरिए संघी गिरोह इस देश की एकता अखंडता को ही तोड़ने में लगा है, लेकिन सांप्रदायिक राजनीति की विरोधी सभी देशभक्त ताकतें इन मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगी।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close