लाठीचार्ज में दो अतिरिक्त बिन्दु बढाये गये
बिलासपुर । मुख्यमंत्री के फरमान का औपचारिक ऐलान शनिवार शाम लाठीचार्ज मामले की जांच कर रहे अपर कलेक्टर बी.एस.उईके ने जारी कर दिया। इसमें बताया कि 18 सितंबर 2०18 को जिला शहर कांगेस कमेटी द्बारा पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के निवास का घेराव कर कचरा फेंके जाने की घटना के दौरान पुलिस द्बारा बर्बतापूर्वक लाठीचार्ज में दो अतिरिक्त जांच बिंदु जोड़ दिया गया है। इसमें लाठीचार्ज का घटना स्थल और धरना प्रदर्शन का स्थल क्या अलग-अलग है यदि है तो उनमें कितनी दूरी है और भवन मुख्यालय में लाठीचार्ज करने के लिये अतिरिक्त बल बुलाया गया था, यदि हां तो इसका आदेश किसने दिया और किन परिस्थितियों में दिये इसकी अब इन बिंदुओं की जांच होगी । राज्य की सत्ता पर कांग्रेस के काबिज होने के बाद भी कांग्रेस भवन के बजाय पूर्व मंत्री बंगले के सामने लाठीचार्ज की घटना की सुनवाई हो रही थी। बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहर के दौरे पर आए थे। तब कांग्रेस कमेटी ने घटना स्थल को लेकर सीएम से शिकायत की व बताया कि अभी भी कांग्रेस भवन के बजाय पूर्व मंत्री बंगले के सामने लाठीचार्ज की सुनवाई हो रही है। रायपुर लौटते वक्त सीएम बघेल ने डीपीएस स्कूल स्थित हेलिपेड पर कलेक्टर डॉ.अलंग को तलब किया और घटना स्थल में बदलाव का फरमान जारी किया था। सीएम के फरमान का असर दिखाई देने लगा है। कलेक्टर ने जांच के लिए निर्धारित प्रारंभ के दो बिदुओं में बदलाव करते हुए कांग्रेस भवन में लाठीचार्ज की घटना की सुनवाई और जांच के निर्देश अपर कलेक्टर बीएस उइके को जारी किया है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024