रिश्वत मांगने के आरोप में रायपुर तहसीलदार निलंबित
रायपुर। राज्य सरकार ने रिश्वत मांगने के आरोप में रायपुर की तहसीलदार सरिता मढारिया को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें जिला कार्यालय से अटैच किया गया है।
राजस्व विभाग के सचिव एनके खाखा ने नईदुनिया से बताया कि सरिता मढारिया दो महीने पहले ही रायपुर पदस्थ की गई थीं। इससे पहले वे दुर्ग जिले की अहिवारा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ थीं।
अहिवारा में पदस्थगी के दौरान ही उन पर फाइलों को निपटाने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगा था। बताया जा रहा है कि किसी ने पैसे मांगते हुए उनका वीडियो बना लिया था और इसी वीडियो के साथ राज्य शासन को शिकायत भेजी थी। मंगलवार को राजस्व विभाग ने उनके प्रकरण पर निर्णय लेते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024