February 24, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
नापतौल इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB की कार्रवाईशिवरात्रि में उज्जैन के महाकाल के रूप में होगा सोमेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगारआर्य समाज के नाम का इस्तेमाल कर अवैध रूप से विवाह कराने वाले सस्थानों को हाईकोर्ट का नोटिसठगी का शिकार होते नंबर 1930 पर करें कॉलदो सड़क हादसे, 8 श्रद्धालुओं की मौत, तीन घायल; महाकुंभ से लौटरहे थेविधानसभा में रमन सिंह से मिले ओपी चौधरीसड़क हादसे में बाइक सवार की मौतBREAKING: महाकुंभ में महिलाओं के नहाते हुए का वीडियो बेचा..पुलिस ने 113 लोगों को किया चिन्हितमहा रुद्राभिषेक कि तैयारी पूर्ण शिवरात्रि के दिन निकलेगी भगवान शंकर कि बारातछत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से
नेशनल

राहुल गांधी ने भाजपा पर मढ़ा आतंकवाद से समझौता करने का आरोप, पूछा- मसूद को किसने PAK भेजा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को राजग शासन के दौरान छोड़े जाने का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार पर आतंकवाद की चुनौतियों से निपटने में समझौता करने का आरोप लगाया। यहां कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह मोदी सरकार की अपेक्षा आतंकवाद से निपटने में कड़ा रुख अपनाएगी।
कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ”मसूद अजहर एक आतंकवादी है और उसे जरूर सजा मिलनी चाहिए। लेकिन वह पूछना चाहते हैं कि उसे पाकिस्तान किसने भेजा?” गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने किसी आतंकवादी को पाकिस्तान नहीं भेजा है।” वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के संबंध में एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
संयुक्त राष्ट्र के इस कदम के बाद गुरुवार (2 मई) को कांग्रेस ने कहा था कि मोदी सरकार को अजहर को ब्लैकलिस्ट कराने का श्रेय लेते हुए जनता को यह भी बताना चाहिए कि उसे भाजपा सरकार के दौरान रिहा किया गया था और फिर वह भारत के लिए और भी बड़ा खतरा बन गया। अफगानिस्तान के कंधार में इंडियन एयरलाइंस के बंधक बनाए गए 155 यात्रियों को छुड़ाने के लिए अजहर को 1999 में एक भारतीय जेल से रिहा किया गया था।
भाजपा नेतृत्व पर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए गांधी ने कहा, ”मैं इन दिनों एक डरा हुआ प्रधानमंत्री देखता हूं जो विपक्षी पार्टियों के हमले नहीं झेल पाता है।” गांधी ने निर्वाचन आयोग पर विपक्ष के प्रति ”पूरी तरह पक्षपातपूर्ण रवैया” अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के आंतरिक सर्वेक्षण के मुताबिक भाजपा यह लोकसभा चुनाव हार रही है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close