रायपुर : बाड़ी से 1400 बोतल शराब जब्त , जाँच टीम ने पकड़ा
रायपुर। शहर से लगे सांकरा क्षेत्र में शनिवार को जांच टीम ने एक व्यक्ति के घर की बाड़ी में छिपा कर रखी गई 41 देशी शराब जब्त की हैं। इन पेटियों में कुल 1400 बोलत शराब है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सांकरा में टिकेन्द्र साहू नाम के व्यक्ति के घर पर अवैध शराब होने की जानकारी मिली थी।
आशंका थी कि चुनाव के दौरान यह शराब बांटी जानी है। जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो बाड़ी में 41 कार्टून में भरी शराब की बोतलें मिलीं। यह सभी देशी शराब हैं जिन पर किसी भी प्रकार का होलोग्राम नहीं है। इसके साथ ही पुलिस ने शराब परिवहन करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एक चार पहिया वाहन को भी जब्त किया है। मामले की जांच की जा रही है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024