September 8, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
मुख्यमंत्री 9 सितंबर को अटल उत्कृष्ठ शिक्षा योजना का करेंगे शुभारंभएमपी के बाद अब गोवा ने भी बढ़ाया मदद को हाथ, सीएम साय ने जताया आभारकांग्रेस मुख्यालय पहुंची ED की टीम, महामंत्री को सौंपा चालानरिश्वत और वसूली कांड में पूरे थाना स्टाफ पर गाज, 4 आरक्षक निलंबितवन मंत्री कश्यप के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, फरसागुड़ा कार्यालय में तोड़फोड़आरटीओ चालान भुगतान के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें82 मिनट तक देश भर में दिखा पूर्ण चंद्रग्रहण का नजाराजांजगीर-चांपा में धर्मांतरण को लेकर हंगामा, दो लोग पुलिस हिरासत मेंगौ-सेवा से ही मिलती है सच्ची शांति और ऊर्जा : मुख्यमंत्री विष्णु देव सायराष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर सुधा सोसाइटी फाउंडेशन का जागरूकता कार्यक्रम
छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल और जिला खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन और परिवहन पर की छापामार कार्रवाई

कुकुर्दीकला और गोपालपुर की रेत खदान से 15 वाहन जब्त

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर 16 फरवरी 2019। राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल एवं जिला खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने आज जिले के विभिन्न जगहों पर अवैध उत्खनन और परिवहन पर छापामार कार्रवाई की। उड़नदस्ता दल ने मस्तूरी क्षेत्र के कुकुर्दीकला और गोपालपुर में स्वीकृत रेत खदान में छापामार कार्रवाई कर अवैध परिवहन में लगे 15 वाहनों को जब्त किया। जब्त वाहनों में से 13 वाहनों में रेत , 1 वाहन में ईंट और 1 वाहन में गिट्टी का अवैध परिवहन हो रहा था। उड़नदस्ता दल ने खुदाई में लगी 2 मशीनों को भी सील करने की कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार अरपा नदी में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की जा रही है। पिछले एक माह में अरपा नदी में रेत के अवैध उत्खनन के कई प्रकरणों पर छापामार कार्रवाई की है। आज भी राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल और जिला खनिज विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे वाहनों पर कार्रवाई की है।

Related Articles

Check Also
Close