February 5, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
विशेष लेख वार्ड 26 : जब पोंकू के खिलाफ हो गए थे उनके ही पार्टी के नेता, मंत्री ने एक सांस में की मांगे पूरी, लेकिन टिकट की जोड़तोड़ ने माहौल बिगाड़ा…कल विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायनामांकन के आखरी दिन कांग्रेसी नेता ने मचाया हंगामा, पुलिस ने दर्ज किया मामला…लखमा की रिमांड समाप्त, आज फिर होगी कोर्ट में पेशी…नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाटग्राम पंचायत कोट में चुनाव बहिष्कार: किसी ने नहीं भरा नामांकनयुवा मोर्चा जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने किया चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित।ड्यूटी पर बलरामपुर जा रहे कृषि विभाग के उप संचालक की मौतनगरीय निकाय-पंचायती चुनाव के मद्देनजर बस्तर जिले की पुलिस अलर्ट मोड मेंनक्सलियों को अवैध हथियार व विस्फोटक की आपूर्ति करने वाले 4 गिरफ्तार
नेशनलराजनीती

राजस्थान में भाजपा ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बीजेपी ने मंगलवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया। बीजेपी ने हर जिले में योग भवन बनाने का वादा किया है। बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने आए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ने हर गांव में बिजली पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का गौरव संकल्प पत्र राजस्थान के भविष्य का रोडमैप बताता है।
अरुण जेटली ने कहा कि देश में जो आर्थिक प्रगति है जब उसका विकास अधिक बढ़ता है तो स्वाभाविक है वो केवल एक आंकड़ा नहीं होता, वो हर नगर में, हर शहर में, हर गांव में उसके चिह्न दिखाई देते हैं, और उससे विकास जब बढ़ता है तो सरकार के पास राजस्व भी अधिक आता है।
घोषणा पत्र में बीजेपी ने वादा किया है कि किसानों के लिए ऋण राहत आयोग बनाया जाएगा। इसके अलावा राज्य में हर साल सरकार नौकरी 30 हजार लोगों को दी जाएगी। सरकार ने 250 करोड़ रुपये का किसानों के लिए ग्रामीण स्टार्ट अप फंड बनाने का भी वादा किया है।
इसके अलावा बीजेपी बेरोजगारों को 5 हजार रुपए का भत्ता दिया जाएगा। वहीं, सरकार ने घोषणा पत्र में कुल 50 लाख नौकरियों का वादा किया है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close