August 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
30 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तारशिकारियों के जाल में फंसकर नर हाथी की मौत…शिक्षक की धारदार हथियार से हत्याकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM साय‘राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी की छात्रा को पीटा, मुंह पर टेप चिपकाया, प्रिंसिपल गिरफ्तारकिश्त नहीं दी तो पत्नी को बना लिया बंधक! झांसी में लोन वसूली का शर्मनाक मामला…मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कारली पहुंचकर सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांधकर शुभकामनाएं दींकैबिनेट मंत्री के मुख्य आतिथ्य में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का हुआ आयोजनस्पेशल ओलंपिक के तहत राष्ट्रीय बोच्ची चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजनश्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा का सुनहरा अवसर
छत्तीसगढ़

मुख्तार अंसारी को होगी फांसी? अवधेश हत्याकांड में दिए गए दोषी करार, दो आरोपियों की हो चुकी है पहले ही मौत

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

उत्तर प्रदेश: 31 साल पुराने अवधेश राय हत्‍याकांड में माफिया मुख्‍तार अंसारी को दोषी करार दिया गया है। दोपहर दो बजे मुख्‍तार को सजा सुनाई जाएगी। (Mukhtar Ansari convicted in Awadhesh murder case) दरअसल 31 साल पहले 3 अगस्‍त 1991 को मारुति वैन से आए बदमाशों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर कांग्रेस नेता अवधेश राय की हत्‍या कर दी थी। यह वारदात शहर के चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर इलाके में हुई थी। अवधेश राय की हत्‍या के समय उनके छोटे भाई अजय राय भी वहां मौजूद थे।

Awdhesh hatyakand

अजय राय ने मुख्‍तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्‍दुल कलाम, कमलेश सिंह, राकेश और भीम सिंह सहित अन्‍य लोगों के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में दो आरोपियों की मौत हो चुकी है जबकि दो अन्‍य का फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट से आना है। पिछले 31 साल से इस मामले में कानूनी लड़ाई चल रही है। इसी मुकदमे के चलते मुख्‍तार अंसारी, उसके सहयोगी भीम सिंह और अन्‍य आरोपियों के खिलाफ गाजीपुर सदर कोतवाली में गैंगस्‍टर एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

विधि विशेषज्ञोें का कहना है कि अवधेश राय हत्‍याकांड में मुख्‍तार को आजीवन कारावास या फांसी तक की सजा हो सकती है। (Mukhtar Ansari convicted in Awadhesh murder case) बता दें कि मुख्‍तार पर किसी समय में 51 से अधिक मुकदमे दर्ज थे लेकिन उसे किसी मामले में सजा नहीं हुई थी। पिछले एक साल में उसे चार मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है।

लिस्ट देखने यहाँ क्लिक करेंउत्तर प्रदेश: 31 साल पुराने अवधेश राय हत्‍याकांड में माफिया मुख्‍तार अंसारी को दोषी करार दिया गया है। दोपहर दो बजे मुख्‍तार को सजा सुनाई जाएगी। (Mukhtar Ansari convicted in Awadhesh murder case) दरअसल 31 साल पहले 3 अगस्‍त 1991 को मारुति वैन से आए बदमाशों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर कांग्रेस नेता अवधेश राय की हत्‍या कर दी थी। यह वारदात शहर के चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर इलाके में हुई थी। अवधेश राय की हत्‍या के समय उनके छोटे भाई अजय राय भी वहां मौजूद थे।

अजय राय ने मुख्‍तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्‍दुल कलाम, कमलेश सिंह, राकेश और भीम सिंह सहित अन्‍य लोगों के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में दो आरोपियों की मौत हो चुकी है जबकि दो अन्‍य का फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट से आना है। पिछले 31 साल से इस मामले में कानूनी लड़ाई चल रही है। इसी मुकदमे के चलते मुख्‍तार अंसारी, उसके सहयोगी भीम सिंह और अन्‍य आरोपियों के खिलाफ गाजीपुर सदर कोतवाली में गैंगस्‍टर एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

विधि विशेषज्ञोें का कहना है कि अवधेश राय हत्‍याकांड में मुख्‍तार को आजीवन कारावास या फांसी तक की सजा हो सकती है। (Mukhtar Ansari convicted in Awadhesh murder case) बता दें कि मुख्‍तार पर किसी समय में 51 से अधिक मुकदमे दर्ज थे लेकिन उसे किसी मामले में सजा नहीं हुई थी। पिछले एक साल में उसे चार मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है।

123
123

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close