महासमुंद क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, एक घायल
पुलिस के अनुसार शाम तकरीबन पांच बजे तोषगांव, रसोड़ा और कुरचुंडी गांव में अलग-अलग गाज गिरने की खबरें सामने आईं
महासमुंद। बसना क्षेत्र में रविवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। दोपहर बाद तेज अंधड़ और बारिश की बूंदाबांदी शुरू हो चुकी थी। शाम होते ही बारिश तेज हुई और गाज गिरी।
पुलिस के अनुसार शाम तकरीबन पांच बजे तोषगांव, रसोड़ा और कुरचुंडी गांव में अलग-अलग गाज गिरने की खबरें सामने आईं। तोषगांव में रहने वाले रमेश प्रधान का शव मछली बांध से बरामद हुआ। उसकी पहचान आस-पास के लोगों ने की। रसोड़ा में बकरी चराने वाले शारथ भोई को गांव के ही लोगों ने मृत हालत में पाया।
कुछ मिनट बाद कुरचुंडी गांव में जयलाल नामक व्यक्ति की गाज गिरने से मौत की खबर सामने आई। इसी गांव का मुकेश नामक युवक भी गाज की चपेट में आकर जख्मी हो गया। पुलिस ने मुताबिक शाम 4.30 से छह बजे की बीच तेज गर्जना के साथ गाज गिरने के हादसे हुए। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024