March 14, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सीडी कांड में CBI ने लगाई रिवीजन याचिका, पूर्व सीएम की मुश्किलें बढ़ीं…राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने दी होली की शुभकामनाएंतहसीलदार की कार्रवाई से परेशान किसान ने जहर पिया, हालत नाजुकबालको की उन्नति से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बनाया हर्बल गुलालमहिला समूहों का हुनर, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदमभालुओं के हमले में सफाई कर्मी घायल, राहगीरों ने पहुँचाया अस्पतालस्वरोजगार योजनांतर्गत सहायता से संचिता ने पैतृक व्यवसाय को दी नई दिशाअंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का होगा प्रतीकात्मक होलिका-दहनसमूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट मे लगाए हर्बल गुलाल क़ा स्टॉलस्वच्छता दीदियों को कचरा प्रबंधन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़राजनीती

मतगणना से पहले राजीव भवन में पढ़ाया गया सावधानी का पाठ

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। कांग्रेस ने मतगणना दिवस को लेकर अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। आज राजीव भवन वरिष्ठ नेताओं व्दारा मतगणना स्थल पर मौजूद रहने वाले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को चेताया गया कि कहां-कहां पर सावधानी बरतनी है।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, गुरुमुख सिंह होरा, डॉ. शिव कुमार डहरिया, श्रीमती किरणमयी नायक एवं राजेश तिवारी मौजूद थे। वरिष्ठ नेताओं ने टिप्स देते हुए कहा कि ईवीएम मशीन के सामने बैठने जिनकी ड्यूटी लगी है निर्धारित समय से  पहले पहुंचें। अगर जगह छोड़नी है तो ईवीएम के सामने किसी को बिठाकर ही जगह छोड़ें। प्रत्येक विधानसभा में किसी अधिवक्ता को अधिकृत रूप से एआरओ बनाएं। जब तक किसी एक राउंड की मतगणना की घोषणा नहीं हो जाती, बाद वाले राउंड की मशीन को ओपन होने से रुकवाएं। जरूरत पड़ने पर क्षेत्र के किसी निर्दलीय उम्मीदवार की मदद से भी गणना अभिकर्ता और एआरओ बनाए जा सकते हैं। पहचान के लिए आवश्यकतानुसार तिरंगा गमछा, टोपी और पूरा किट अवश्य दें। स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों की देखरेख एवं मैंटनेंस के लिए नियुक्त इंजीनियरों की फोटोयुक्त सूची प्राप्त करें। मतगणना के दौरान नियुक्त इंजीनियरों पर नजर रखें कि वे बार-बार निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) के पास न आए। उसके हाथ में कोई मशीन या इलेक्ट्रानिक डिवाइस ना हो।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close