February 5, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
शहर में भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस है जरूरी! जयसिंह के लिए 10 साल से एटीएम का काम कर रही नगर सरकार, अब बागी उषा तिवारी पर जयसिंह का नया दांव, क्या है योजना समझिए इस ख़बर में…जिला प्रशासन द्वारा दो दिवस में रोका गया 7 बाल विवाहचुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे तीन डीजे व्हीकल जब्तसीएम साय ने बीजेपी प्रत्याशी की दुकान में चाय बनाकर जनता को पिलाईजब माल घटने लगा, तब करेजा फटने लगा! व्यक्तिगत खुन्नस निकालने प्रतिष्ठित समिति की आड़, अनर्गल आरोपों से छवि धूमिल करने की कोशिश, भ्रष्ट ठेकेदार की पैरवी क्यों?CM विष्णुदेव साय चुनावी आमसभा को कर रहे संबोधित, देखें वीडियों…क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के लिए 6 हजार नई कुर्सियां, आज पहुंचेंगे 6 टीमों के लीजेंड खिलाड़ीरायगढ़ में सीएम साय का रोड शोराष्ट्रीय रक्षा अध्ययन दल ने किया रक्षात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों का अवलोकनस्टार एयरलाइंस ने शुरू की रायपुर से झारसगुड़ा-हैदराबाद के लिए फ्लाइट
छत्तीसगढ़

भुपेश सरकार ने पेश किया 87 हजार 463 करोड़ का बजट

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

छत्तीसगढ़ के लिए साल 2019-20 के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये सौगातें दी हैं-
-मुख्यमंत्री ने जन सुखाय जन हिताय का ध्येय बताया है।
– इस बजट में सभी प्रावधान किया गया जिसका फायदा सभी ग्रामीणों किसानों को मिलेगा ।
– छत्तीसगढ़ की 75 फीसदी आबादी ग्रामीण में बसती है और सभी का मुख्य व्यवसाय किसानी हैं ।
– किसानों के कर्ज 6230 करोड़ माफ किया ।
– अब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको से किसानों ने जो उधार लिया था वो भी माफ होगा ।
– 2019 -20 में भी 2500 रुपये से धान खरीदा जाएगा ।
– 96887 प्रति व्यक्ति आय राज्य का ।
– इस बजट में उन योजनाओं को प्रमुखता दी गयी है जिससे हितग्राहियों को सीधा पैसा उनके खाते में मिले जिससे अपने मन से काम कर सके ।
– किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य के लिए ।
– धान खरीदी के लिए 5000 करोड़।
– व्यावसायिक बैंको के कर्ज किसानों के माफ 5000 करोड़ ।
– प्रत्येक राशन कार्ड पर 35 किलो चावल 4000 करोड़ ।
– घरेलू बिजली बिल हाफ ।
– 400 यूनिट तक 1 मार्च 2019 से दिया जाएगा 400 करोड़ ।
– जनप्रतिनिधियों को विधायक निधि की राशि 1 से 2 करोड़
– 4500 करोड़ पुलिसवालों के लिए ।
– 5 नए फ़ूड पार्क 50 करोड़।
– छात्रावास के लिए 1000 रुपये प्रतिमाह पोस्ट मैट्रिक 700 प्रतिमाह 37करोड़ 57 लाख।
– खाना बनाने वालों के लिए 1200 से बढ़ाकर 1500 ।
– गिरौदपुरी और भंडारपुरी के विकास के लिए 5 5 करोड़ ।
– दामाखेड़ा के लिए 5 करोड़।
– 21हज़ार 597 करोड़ कृषि बजट ।
– 4000 करोड़ अल्पकालीन कर्ज माफ किसान का निजी बैंक से ।
– 207 करोड़ का बकाया सिचाई ऋण माफ ।
– सोयाबीन उत्पादन पर 10 करोड़ का प्रावधान ।
– 20 हज़ार नए सोलर पंप ।
– ग्राम विकास के लिए ‘सुराजी गाँव योजना ‘ शुरू किया जाएगा ।
– हर गाँव मे नरुआ गरवा घुरवा बॉडी का विकास होगा ।
– गाँव के तालाबो को सोलर पंप से भरा जाएगा ।
– हर गाँव मे 3 एकड़ भूमि का चयन कर गौठान बनाया जाएगा जिसमे टीकाकरण की व्यवस्था बैठने के लिए भी व्यवस्था के साथ शेड का निर्माण किया जाएगा ।
– बाड़ी का भी विकास होगा नदी नालों के किनारे फलदार वृक्ष लागये जाएंगे ।
– कौशल विकास योजना के लिए 2 लाख युवाओ को रोजगार होगा ।
– 1542 करोड़ मनरेगा के विकास का पैसा नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के विकास में लगाया जाएगा ।
– 135 करोड़ 50 लाख कौशल विकास योजना ।
– ग्राम पंचायत में 210 करोड़ ।
– मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना 200 करोड़।
– मिनीमाता अमृत जल योजना 200 करोड़ ।
– 1723 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना ।
– कुपोषण में कमी के लिए 1340 करोड़ ।
– महतारी जतन योजना 24 करोड़ ।
– मुख्यमंत्री कन्या दान योजना 2500रुपये मिलेगा ।
– शिक्षा के सुधार के लिए मॉनिटरिंग कर उसे प्रभावी बनाया जाएगा ।
– 34करोड़ 50 लाख नए स्कूल भवन के लिए ।
– छात्रावास भवन के लिए 50 करोड़ अतिरिक्त राशि ।
– बालोद में महिला महाविद्यालय खोला जाएगा ।
– महाविद्यालय में पढ़ने वालो के लिए व्यवस्था ।
– राज्य के मूल निवासियों के लिए 5 साल की छूट ।
– प्रत्येक संभाग में खेल टीचर के लिए कुल 55 पद ।
– दिव्यांगजनो के लिए 1लाख शादी के लिए राशि ।
– बालोद जिले में घरौंदा केंद्र की स्थापना।
– स्वास्थ्य के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य 242 नए पद सृजन किये जायेंगे।
– जिला अस्पताल गरियाबंद में 100 बिस्तर हॉस्पिटल ।
– बिलासपुर में बर्न यूनिट खोला जाएगा।
– पुलिस विभाग में 2000 नए पद
– पुलिस को 45 करोड़ का रिस्पांस भत्ता भी दिया जाएगा

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close