July 8, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
करोड़ों की ठगी मामले में कोर्ट ने केके श्रीवास्तव को 14 दिन के लिए भेजा जेलतलवार से युवक पर किया जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तारमंदिर से मूर्ति चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तारकेंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, तावड़े पहुंचे मैनपाठलाभ संतृप्ति शिविर में योजनाओं से लाभान्वित होेने पर हितग्राही हुए प्रसन्नचितबस्तर में फैल रहा है अब विकास का उजियाराकरंट की चपेट में आने से पिता और बेटे की मौत…मैनपाट प्रशिक्षण शिविर में CM साय, सांसद और विधायकों ने किया योग…कक्षा 10वीं और 12वीं की द्वितीय मुख्य अवसर परीक्षा की तिथि घोषितकोरबा का ‘वन नाइट क्लब’ बना शराब, अश्लीलता और मारपीट का अड्डा — पुलिस मूकदर्शक, कब जागेगा प्रशासन ?
रोचक तथ्य

भारत में बिना ड्राइवर वाली कार को मंजूरी देना कितना बड़ा ख़तरा हो सकता है

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

भारत में आईटी सेक्टर पर ऑटोमेशन ने लाखों कामगारों के सामने संकट पैदा कर दिया है। कहा जा रहा है कि आने वाले पांच साल में ऑटोमेशन के चलते अगले 5 साल में इंडियन आईटी सर्विसेज इंडस्ट्री को लो स्किल वाली 6.4 लाख जॉब्स का लॉस हो सकता है।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि वह भारत में फ़िलहाल स्वचालित कारों को मंजूरी नहीं दे सकते हैं क्योंकि इससे रोजगार पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है। जानकारों की माने तो बिना ड्राइवर वाली कार आने से भारत में ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़े करीब 22 लाख लोग बेरोजगार हो जाएंगे।
जानकारों का मानना है कि आने वाले 30 सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानी बुद्धिमता को पछाड़ देगी। अलीबाबा समूह के संस्थापक जैक मा का कहना है कि ऑटोमेशन से संभव है कि लोगों को भविष्य में दिन में चार घंटे या हफ्ते में चार दिन ही काम करना पड़ेगा
हालाँकि गडकरी ने यह भी कहा था कि भारत में बिना ड्राइवर वाली कार उतारने के हालात नहीं हैं, लेकिन भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। गडकरी ने कहा कि भारत सरकार ओला-ऊबर की तर्ज पर एक ऐप लांच करेगी। इसके जरिए देशभर से कैब चालकों को जोड़ा जाएगा, ताकि लाखों लोगों को रोजगार दिया जा सके।
हालाँकि उन्होंने भारत इस प्रयोग से इंकार भी नहीं किया है। विदेशी कार कंपनी टेस्ला अब भारत में कदम रखने जा रही हैं। टेस्ला ड्राइवरलैस कार बनाने सफल हो चुकी है और कंपनी का कहना है कि आनेवाले 20 सालों के भीतर विश्वभर में 15 से 20 प्रतिशत गाड़ियां ड्राइवर रहित हो जायेंगी।

Related Articles

Check Also
Close