भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा बीजेपी में शामिल, गुजरात में जॉइन की पार्टी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा अब राजनीति करेंगी. उन्होंने आज भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है. रिवाबा ने गुजरात के जामनगर में पार्टी के कार्यक्रम के दौरान पार्टी की सदस्यता ली.
गुजरात की बीजेपी सरकार के कृषि मंत्री आरसी फलदू और सांसद पूनम महाजन की मौजूदगी में रीवाबा ने बीजेपी की सदस्यता ली. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया. रीवाबा (रीवा) ने 2016 में भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा से शादी की थी. रीवाबा राजकोट के रहने वाले कांट्रैक्टर व करोड़पति हरदेव सिंह की बेटी हैं.
रीवाबा इससे पहले करणी सेना का पदाधिकारी बनाया जा चुका है. तभी से संभावना जताई जा रही थी कि वह राजनीति में आएंगी. बीटेक करने वाली रीवाबा ने सिविल सेवा में आने के लिए तैयारी भी की थी.
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024