भाजपा छत्तीसगढ़ की वेबसाइट हैक, लिखा- ‘कश्मीर के बारे में सोचना भी मत’
रायपुर। पुलवामा आतंकी हमले के बाद ‘साइबर युद्ध’ शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की वेबसाइट हैक होने की खबर आई। इस बीच पाकिस्तान हैकरों ने छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की वेब साइट हैक कर ली। सीजीस्टेट डॉट बीजेपी डॉट ओआरजी (बीजेपीसीजी.कॉम) को हैक कर पाकिस्तान की सेना को परेड करते दिखाया है।
छत्तीसगढ़ भाजपा की साइट हैक करने वाले पाकिस्तान हैकर के ग्रुप ने फैजल 1337 ग्रुप है। वेबसाइट हैक कर हैकर ने पाकिस्तान झंडे के साथ सेना के तीनों अंगों को परेड करते हुए दिखाया गया है। ग्रुप ने वेब साइट में कहा कि आप कश्मीर के बारे में सोचो भी मत, अगर आपने कोशिश भी की तो… हम युद्ध के मैदान में हर तरह से आपको सबक सिखाने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट दर्ज कराई
वेबसाइट हैक हुई है। मौदहापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। टेक्निकल एक्सपर्ट के माध्यम से यह जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है कि वेबसाइट किसने हैक की है।
नलनीश ठोकने, मीडिया प्रभारी, छत्तीसगढ़ भाजपा
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024