बैंक सम्बंधित काम है तो जल्द निपटाए, इन कारणों से पांच दिन बंद रहेंगे बैंक…..
रायपुर। यह हफ्ता तो बीत ही चुका है। बस शनिवार का दिन ही शेष बचा है। अब अगर आपको बैंक में काम है तो अगले हफ्ते चार दिनों में बैंकों का कामकाज निपटा लें। अगर आपने काम नहीं निपटाया तो बैंक पांच दिनों तक बंद होने वाले हैं और आपके काम लटक सकते हैं, इसलिए यह खबर आपके काम की है।
इन दिनों सबसे जरूरी काम है आपका नया चिप वाला एटीएम कार्ड लेना। नया एटीएम कार्ड लेने के लिए अभी आपके पास केवल 15 दिन का समय और बाकी है। इसके बाद आपके पुराने एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे। इसके कारण ही आपका बैंकों का कामकाज निपटाना बहुत ही आवश्यक है।
बंद रहने के ये हैं कारण
– 21 दिसंबर को एक संगठन ने बैंकों के विलय सहित अन्य कारणों को लेकर हड़ताल की घोषणा की है।
– शनिवार 22 दिसंबर को चौथा शनिवार की छुट्टी है
– 23 दिसंबर को रविवार है
– 24 दिसंबर सोमवार को बैंक खुली रहेगी
– 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश है
– 26 दिसंबर को एआइबीइए ने तीन बैंकों के विलय को लेकर एकदिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। इस प्रकार पांच दिनों तक बैंकों का कामकाज प्रभावित रहेगा।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024