June 28, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
स्वच्छता दीदियों का ड्राईविंग लाईसेंस बनाने 02 जुलाई को सियान सदन में लगेगा शिविरकोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ठेका घोटाला : डॉ. गोपाल कंवर और लेखाधिकारी अशोक कुमार महिपाल की जोड़ी का कमाल, ठेकेदार मालामाल…भारतमाला घोटाला: निलंबित पटवारी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मैं निर्दोष हूं’बलौदाबाजार में फैला डायरिया, कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालात का जायजाडिप्टी सीएम शर्मा ने पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर में किया जलाभिषेकनवाचार और तकनीक से सशक्त होंगे अन्नदाता : विष्णुदेव सायगद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, युवक की मौत..अवैध सितार निर्माण फैक्ट्री में दबिश, दस्तावेज के अभाव में फैक्ट्री सीलबीजापुर में 13 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पणजांजगीर चांपा पुलिस की सराहनीय पहल: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
छत्तीसगढ़

बेकाबू कार ने 3 बाइक को मारी टक्कर:हादसे में 7 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर; हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर फरार

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा जिले के VIP रोड स्थित इंदिरा चौक के पास मंगलवार रात साढ़े 11 बजे के आसपास तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक 3 बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों बाइक पर सवार युवक सड़क पर नीचे जा गिरे। एक्सीडेंट में 7 लोग घायल हैं, जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर है। मामला सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र का है।

घायल युवक मनीष राठिया ने बताया कि वो और उसका साथी हरीश शादी समारोह में काम करके वापस लौट रहे थे। उसने बताया कि वे CSEB की ओर से रामपुर की ओर जा रहे थे, वहीं कार रामपुर आईटीआई की ओर से आ रही थी। इस दौरान इंदिरा चौक पथर्रीपारा से पहले तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। साथ ही 2 और बाइक जो रास्ते में थीं, उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे उन दोनों के साथ ही 2 अन्य बाइक पर सवार युवक भी सड़क पर जा गिरे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

एक युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया।
एक युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में 7 लोग घायल हैं। इनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल मनीष राठिया रामपुर सिंचाई कॉलोनी का रहने वाला है। हरीश सारथी पथरीपारा निवासी है। इन दोनों की हालत गंभीर है। वहीं भदरापारा निवासी किशन पटेल और छोटू भी गंभीर रूप से घायल हैं। इन चारों के अलावा 3 अन्य युवक भी घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी।
घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी।

CCTV कैमरे में घटना कैद

पूरी घटना CCTV कैमरे में घटना कैद हो गई है। आरोपी कार ड्राइवर तीनों बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस अज्ञात कार चालक की तलाश में जुट गई है। सफेद रंग की कार की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। कार के नंबर से उसके मालिक का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close