January 1, 2025 | 0:09:11

NEWS FLASH

Latest News
संथाल परगना बना चैंपियन, केरल उपविजेता और झारखण्ड फर्स्ट रनरअप रहातीरंदाज़ी में पूर्वी उत्तरप्रदेश का जलवा, 12 में से चार पदक जीतेPHC-CHC व जिला अस्पतालों को मिले नए डॉक्टर व चिकित्सा अधिकारी…निकाय और पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस पर घोटालों का साया…पंडरिया के शहद संग्राहकों को मिले डंक रोधी किटबालोद में पलटी स्कूल वैन, 1 बच्चे की मौत, 4 घायल…ओपन थियटर चौपाटी संघ के शपथ ग्रहण में शामिल हुए पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगनआंगनबाड़ी सहायिकाओं का कार्य की सराहना कर जीई फाउंडेशन ने किया सम्मानितमहिलाओं के लिए आयोजित वाहन चालन प्रशिक्षण का उद्घाटनएनएचएम अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों पर 14 जनवरी को आवेदन आमंत्रित
छत्तीसगढ़राजनीती

बृजमोहन एवं आप नेता को संहिता उल्लंघन का नोटिस

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। विधानसभा निर्वाचन 2018 में आदर्श आचरण संहिता का पालन नहीं करने पर रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र क्र. 51 की रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संकेत ठाकुर तथा भारतीय जनता पार्टी के रायपुर जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सभी नोटिस में कहा गया है कि संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने पर संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
रिटर्निंग अधिकारी रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा द्वारा नोटिस में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल कोे जारी नोटिस में 30 अक्टूबर को शहर के मारूती नगर सेक्टर 04, प्रोफेसर कॉलोनी में बिना रिटर्निंग ऑफिसर की अनुमति के चुनाव प्रचार करने का उल्लेख करते हुए इसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 का उल्लंघन पाया गया है तथा तत्काल जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संकेत ठाकुर को जारी नोटिस में रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत देवपुरी चेक पोस्ट पर 28 अक्टूबर की रात्रि 10 बजे से 29 अक्टूबर को सुबह 7 बजे के मध्य स्थैतिक निगरानी दल द्वारा वाहन क्र. सीजी 04 एचसी 6427 में बिना मुद्रक एवं प्रकाशक के नाम वाली आम आदमी पार्टी की प्रचार सामग्री पाए जाने तथा उक्त वाहन को चुनाव प्रचार में उपयोग हेतु सक्षम प्राधिकारी से अनुमति नहीं लिए जाने का उल्लेख किया गया है। इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी के रायपुर जिलाध्यक्ष कोे जारी नोटिस में कहा गया है कि मेटाडोर वाहन क्र. यूपी 32 एफएन 3025 को बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के पार्टी का प्रचार करते हुए जब्त किया गया है। इन दोनों प्रकरणों को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं 171 (सी) का उल्लंघन मानते हुए तत्काल जवाब मांगा गया है। 

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close