बिहार: मतदान के दौरान होटल में मिलीं EVM मशीन, जांच के आदेश
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर के एक होटल से दो बैलेटिंग यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और दो VVPAT मशीनें मिलने से सनसनी फैल गई। मुजफ्फरपुर में 6 मई को मतदान हुआ था। इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन घोष ने कहा कि होटल से बरामद मशीनें आरक्षित मशीनें थीं, जिन्हें किसी भी खराब मशीनों को बदलने की आवश्यकता होने पर इस्तेमाल किया जाना था।
आलोक रंजन घोष ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “सेक्टर अधिकारी को कुछ आरक्षित मशीनें दी गई थीं, जिससे किसी मशीन के खराब होने की स्थिति में उनसे बदला जा सके। ईवीएम मशीनों को बदलने के बाद अधिकारी 2 बैलेटिंग यूनिट, 1 कंट्रोल यूनिट और 2 वीवीपीएटी के साथ अपनी कार में निकल गया था।” उन्हें होटल में उन मशीनों को नहीं ले जाना चाहिए था जो नियमों के विरुद्ध हैं। चूंकि उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है, इसलिए विभागीय जांच की जाएगी।
सोमवार को बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इनमें मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सारण, हाजीपुर और सीतामढ़ी शामिल थे। मतों की गिनती 23 मई को होगी।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024