बिल्डर्स संजय वाजपेयी की कंपनी मुश्किल में, आयकर विभाग ने किया सील
बिल्डर्स संजय वाजपेयी की कंपनी की मुश्किलें बढ़ गयी है। करोड़ों का टैक्स नहीं चुका पाने की वजह से इनकम टैक्स विभाग ने सील कर दी है। आज दोपहर आयकर विभाग की टीम ने शारदा चौक कंपलेक्स स्थित कंपनी में दबिश दे कर उनकी संपत्तियों की कुर्की की। दरअसल मेसर्स संजय वाजपेयी बिल्डर्स ने तीन-चार साल से आयकर की नहीं भरा है। बिल्डर्स की कंपनी उपर 15 करोड़ 83 लाख 7 हजार रूपये बकाया हो गया है। इस मामले में कई बार आयकर विभाग ने अपनी तरफ से उन्हें नोटिस भी भेजा था। उसके बावजूद भी टैक्स जमा नहीं कराया गया, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है।