January 7, 2025 | 5:24:07

NEWS FLASH

Latest News
सवा 8 लाख रुपए का 264 क्विंटल धान बरामदहज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह में छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी की चादर पेश कर मांगी सूबे कीकोरबा: खून से लाल हो रही सड़कें, पुलिस ने डाले घुटने! बीच शहर में हत्या के 24 घंटे बाद अब ग्रामीण को मारी गोली!राज्यपाल ने बीजापुर जिले में हुई नक्सली घटना की कड़ी निंदा कीसड़क सुरक्षा माह अंतर्गत हेलमेट जागरूकता रैली का शुभारंभछह माह से पेंशन के लिए भटक रही वृद्धा को कलेक्टर ने दिलाई पेंशनउषा बारले के आमंत्रण पर पोती-पोते को आर्शीवाद देने आए राज्यपालशैलचित्रों की दुर्लभ श्रृंखला का गढ़ रायगढ़केंद्रीय राज्यमंत्री साहू के प्रयास से मां कर्मा के नाम से डाक टिकट जारीनक्सली संगठन में सक्रिय 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़राजनीती

बघेल की सम्पत्ति तीन गुना बढ़ने के पीछे का राज कहीं सीडी तो नहीं- श्रीचंद

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने यह जानना चाहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की संपत्ति पिछले पांच वर्षों में तीन गुना कैसे बढ़ गई? पार्टी ने उनकी सम्पत्ति में इस बढ़ोतरी का स्रोत भी पूछा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने पूछा है सम्पत्ति में तीन गुना इजाफा कहीं सीडी बना-बनाकर तो नहीं किया?
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं रायपुर उत्तर सीट के प्रत्याशी श्रीचंद सुन्दरानी ने एक वक्तव्य में कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की संपत्ति 8.34 करोड़ रुपए से बढ़कर 23.28 करोड़ रुपए हो गई है। क्या यह संपत्ति परिश्रमपूर्वक ईमानदारी से अर्जित है? हैरत की बात तो यह है कि इतनी संपत्ति के मालिक होकर भी बघेल 19 लाख रुपए के कर्ज में हैं। सुन्दरानी ने चुटकी लेते हुए बघेल से पूछा है कि विभिन्न बैंकों से लिया यह कर्ज चुकाने का उनका इरादा है या नहीं? सुन्दरानी ने कहा कि आपराधिक कृत्यों व साजिशों के आरोपों से घिरे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष छत्तीसगढ़ की बातें तो खूब करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की अस्मिता का अपमान करने में भी पीछे नहीं रहे हैं। सेक्स सीडी कांड में उनका नाम आना इस बात की तस्दीक करता है। इसी प्रकार रायपुर न्यायालय में बलवा और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला भी विचाराधीन है। जिस प्रदेश अध्यक्ष का यह रिकाॅर्ड है, उसके नेतृत्व में कांग्रेस जीत और सत्ता का ख्वाब क्या सोचकर देख रही यह अहम् सवाल है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close