July 31, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बिलासपुर में आर्किटेक्ट फर्जीवाड़ा : 10 साल से चल रहा था नक्शा पासिंग का खेल, असली खुलासा अब हुआASI का भ्रष्ट खेल उजागर: रिश्वत लेकर आरोपी को लौटाया जब्त मोबाइल, कोर्ट आदेश को दिखाया ठेंगा — शिकायत करने पर दी धमकी, ऑडियो वायरलमहिला अधिकारी ने डीएमसी के खिलाफ की थी झूठी शिकायत ! प्रशासन की जांच में आरोप पाए गए गलत, किसके शह पर बिछाए गए थे मोहरे पढ़िए पूरी रिपोर्ट…शोक समाचार :  पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा नहीं रहेONC BAR पर प्रशासन की चुप्पी पर उठा विवाद, विश्व हिंदू परिषद ने जताई नाराज़गीबिलासपुर कलेक्टर की अनुकरणीय पहल – पशु व जनहित में सराहनीय कदमसीएम साय ने किया ‘गौ विज्ञान परीक्षा अभियान 2025’ का शुभारंभग्रीन उद्यम की परिकल्पना को साकार करने साय सरकार दे रही विशेष पैकेज: उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगनबालको महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव“जब कोई साथ नहीं होता… तब ‘आगाज़ इंडिया’ साथ होता है” ‘आख़िरी सफर’ — एक संवेदनशील और मानवीय पहल
छत्तीसगढ़

प्रेमिका की हत्या के बाद साधु का वेष धरा घूम रहा था, गिरफ्तार

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

भिलाई। भिलाई पुलिस एक ऐसे आदमी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही जो 5 साल पहले प्रेमिका की हत्या कर फरार हो गया था और साधु का वेष धरेे घूम रहा था।
पुलिस के मुताबिक 18 सितंबर 2013 को सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर क्षेत्र में युवती की लाश मिली थी। मृतका की पहचान रीता साहू के रूप में हुई। वह मूलतः रूपनगर चरचा कॉलोनी बैकुंठपुर की रहने वाली थी। घटना स्थल के आसपास रहने वालों से पुलिस को पता चला कि सुशील दुबे नाम के एक व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। घटना के बाद से वह फरार था। हाल ही में पुलिस को सूराग मिला कि सुशील दुबे छतरपुर में साधु के वेष में मौजूद है। वहां वह प्रवचन करने के लिए पहुंचा हुआ है। वहां की पुलिस की मदद से भिलाई पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक रीता की हत्या के बाद उसने प्रयागराज (इलाहाबाद) में अपना ठिकाना बना रखा था।वह साधु के वेष धरकर अपना नाम हनुमान प्रसाद रख लिया था। प्रवचन करने लगा था। पुलिस व्दारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि रीता के साथ उसके लंबे समय से अवैध संबंध थे। घटना वाली रात दोनों ने शराब पी रखी थी। करैक्टर को लेकर दोनों लड़ पड़े। सुशील ने रीता के बाल पकड़कर उसके चेहरे को दीवाल पर कई बार टकराया, जिससे उसका सिर फट गया। काफी मात्रा में खून बह जाने के कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। रातों रात वह वहां से भाग निकला। वहां से वह अपने गांव बिगहरा (जिला कौशांबी उत्तरप्रदेश) पहुंचा। अपने घर से यह कहकर निकला कि उसके भीतर संन्यास का भाव जागृत हो गया है। गंगा तट में रहकर साधना करेगा। यहीं से बाल और दाढ़ी बढ़ाया और साधु बनकर प्रवचन देने लगा। उसने हाथ में प्रेमिका रीता के नाम का गोदना गोदा रखा था। जब प्रवचन करने लगा तो कुछ साधुओं ने आपत्ति की थी कि जब भगवान की तरफ बढ़ गए तो किसी महिला के नाम को लेकर इतनी आसक्ति क्यों। इसके बाद उसने रीता की जगह सीता राम लिखवा लिया। पुलिस के मुताबिक सुशील पर अवैध रूप से हथियार रखने का वारंट मुंगेली की अदालत से जारी हुआ था। इस तरह हत्या एवं अवैध हथियार रखने दोनों मामले साथ-साथ चलेंगे। 

Related Articles

Check Also
Close